होली में हुड़दंगियों व उपद्रवियों पर रखें नजर

बेतिया : पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने कहा है कि आनेवाले होली पर्व पुलिस के लिए चुनौती वाली होगी. होलिका दहन के दौरान अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में तनाव की स्थिति रहती है. ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में हर हाल में शांति व्यवस्था कायम हो इसपर ध्यान रखना है. वे गुरुवार को अपराध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:30 AM

बेतिया : पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने कहा है कि आनेवाले होली पर्व पुलिस के लिए चुनौती वाली होगी. होलिका दहन के दौरान अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में तनाव की स्थिति रहती है. ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में हर हाल में शांति व्यवस्था कायम हो इसपर ध्यान रखना है.

वे गुरुवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशत देते हुए एसपी ने कही. उन्होंने आसूचना संग्रह कर उपद्रवियों को चिन्हित करने एवं उनपर निषेधाज्ञा लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि होली को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दें. पूर्व से विवादित रहे स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां के गणमान्य लोगों की सूची तैयार कर शांति समिति की बैठक का आयोजन करें. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को नई उत्पाद नीति के तहत भी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए
कहा कि आये दिन भारत नेपाल सीमा एवं उतरप्रदेश की सीमा से प्रतिबंधित अवैध शराब का प्रवेश असामाजिक तत्वों द्वारा कराया जा रहा है. सूचना संग्रह करते हुए शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए पूर्व से जेल गये शराब कारोबारियों जो जेल से जमानत पर रिहा हो चुके है उनपर भी नजर रखें और उनकी गतिविधियों की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
एसपी ने वारंटियों की धर-पकड़ तेज करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में एएसपी अभियान राजेश कुमार,एएसपी मो कासिम एसडीपीओ संजय कुमार झा, अमन कुमार, इंस्पेक्टर नवीन मिश्र, सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, बिमलेन्दू कुमार, संजय कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, विनोद सिंह, राजेश झा, रत्नेश कुमार वर्मा, ओपी चौहान, कुंदन कुमार सिंह, विजय यादव, मनीष कुमार, अवधेश झा,सीबी सिंह थे ़

Next Article

Exit mobile version