14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने जगह-जगह रोकी ट्रेन

बेतियाः शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोका. कार्यकर्ताओं ने लगभग 10 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा. विशेष राज्य के दर्जा के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान सांसद डॉ संजय जायसवाल भी अपने समर्थकों के साथ […]

बेतियाः शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोका. कार्यकर्ताओं ने लगभग 10 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा. विशेष राज्य के दर्जा के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान सांसद डॉ संजय जायसवाल भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे.

इधर प्रदर्शनकारी दोबारा करीब 11 बजे बेतिया रेलवे स्टेशन पर आ धमके. गोरखपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली 55042 सवारी गाड़ी को निशाना बनाया. करीब आधे घंटा तक इस ट्रेन को स्टेशन पर ही रोके रखा. इस दौरान स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी मची रही. यात्रियों को भी बिहार बंद को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ता देर दोपहर तक जमे रहे. प्रदर्शनकारियों में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, कन्हैया लाल गुप्ता,रवि सिंह, शिवेंद्र शिब्बू, कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, नीरज तिवारी, राजू रौनियार, चंद्रशेखर सिंह, राजन सोनी, चंदन सिंह आदि शामिल थे.

रालोसपा का समर्थन

भाजपा से हाल में हुए रालोसपा के गंठबंधन का असर रेल रोके आंदोलन में दिखा. रालोसपा के कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में शामिल रहे. रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नंद किशोर कुशवाहा आदि शामिल थे. दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ये भी स्टेशन पर भाजपा के समर्थन नारा लगाते दिखे.

समर्थन में उतरे सांसद

भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल के साथ शुक्रवार को इस आंदोलन में सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़क पर उतरे. हॉस्पिटल रोड स्थित सांसद के आवास से ही विरोध जुलूस निकाला गया. जो नगर के सोवा बाबू चौक, पावर हाउस चौक व समाहरणालय चौक होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. सांसद ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार है और इसे मिलना ही चाहिए. केंद्र में बैठी कांग्रेस सरकार विशेष राज्य के दर्जा के नाम पर राजनीति कर रही है.

केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक जगह वह नियम-कानून की बात करती है और दूसरी जगह नियम को तोड़ कर सिमांध्र को एक दिन में केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा दे दिया. यह बात सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कही. अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो बनने के साथ बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के साथ 50 हजार करोड़ का विशेष पैकेज भी मिल जायेगा. भाजपा रेल रोके आंदोलन पूरी तरह सफल रहा. भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय व भाजुयमो के प्रदेश नेता दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि रेल चक्का जाम पूरी तरह सफल रहा.

नरकटियागंज. विशेष राज्य के दर्जा व विशेष पैकेज को लेकर भाजपा के रेल चक्का जाम का असर नरकटियागंज में भी दिखा. भाजपा विधायक सतीश चंद्र दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पहुंच कर सुबह सात बजे के करीब आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को लगभग 40 मिनट रोका. इस दौरान ट्रेन के इंजन पर भी चढ़ कर भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. कई कार्यकर्ता तो रेलवे ट्रैक पर सो गये थे. इस आंदोलन में शामिल में कार्यकर्ता हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगा रहे थे. विधायक सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि विधानसभा में भी बिहार के विशेष पैकेज के आवाज उठाया गया है. विधानसभा में इसके लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया था. लेकिन केंद्र की अनदेखी के कारण बिहार को इसका लाभ नहीं मिला. आक्रोशित कार्यकर्ताओं को रेल थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरुण कुमार झा आदि ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर हटाया और ट्रेन को खुलवाया. रेल चक्का जाम में भाजपा नेत्री जुही यास्मीन, हरिशंकर प्रसाद, केदार प्रसाद, गुड्डु चौबे, मनोज दूबे, अवध किशोर प्रसाद, श्याम कुमार, राजेश कुमार जायसवाल शामिल थे. सरिसवा. बिहार को विशेष राज्य की दर्जा को लेकर भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मझौलिया रेलवे स्टेशन पर घंटों रेल चक्का जाम किया. चक्का जाम का नेतृत्व भाजपा नेता अमित चौधरी ने किया. मौके पर भाजपा नेता रूपेश सिंह, भिखारी सिंह, इंद्रासन प्रसाद, कैप्टन राज नंदन सिंह, अदालत सहनी, उमेश मिश्र, मनु बाबू कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडे, तारकेश्वर सिंह, कमल मुखिया, सुरेश साह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें