Loading election data...

बस भाड़े में पांच रुपये की हुई बढ़ोतरी

बेतियाः बस यात्रियों की जेब पर मार्च माह से ही और बोझ बढ़ने वाला है. क्योंकि बेतिया ट्रांसपोर्ट ऑनर्स एसोसिएशन ने यात्र भाड़ा में बढ़ोतरी कर दी है. इसकी सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी व जिलाधिकारी को भी दे दी है. लोकल भाड़ा में इस वर्ष एसोसिएशन ने पांच रुपये की बढ़ोतरी की है. एसोसिएशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2014 1:08 AM

बेतियाः बस यात्रियों की जेब पर मार्च माह से ही और बोझ बढ़ने वाला है. क्योंकि बेतिया ट्रांसपोर्ट ऑनर्स एसोसिएशन ने यात्र भाड़ा में बढ़ोतरी कर दी है. इसकी सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी व जिलाधिकारी को भी दे दी है. लोकल भाड़ा में इस वर्ष एसोसिएशन ने पांच रुपये की बढ़ोतरी की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राणा विजय सिंह ने बताया है कि डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के ध्यान में रखते हुए भाड़ा में बढ़ोतरी की गयी है.

बढ़ा किराया

बेतिया से मोतिहारी – 45

बेतिया से छपवा – 30

बेतिया से रक्सौल – 45

बेतिया से नरकटियागंज – 40

बेतिया से सरिसवा – 30

बेतिया से चनपटिया- 25

टेंपो चालक संघ ने नप टैक्स पर जताया विरोध

बेतिया. टेंपो चालक संघ ने नगर परिषद् की ओर से लिये जा रहे टैक्स पर अपना विरोध जताया है. बढ़ते विरोध को देखते हुए डीएम ने इसके लिए एसडीएम सुनील कुमार को निर्देश दिया था. जिस पर एसडीएम सुनील कुमार ने टेंपो चालक संघ के सदस्य व नप के सभापति के साथ वार्ता की. चालक संघ के सचिव मो नदीम ने कहा कि टेंपो चालकों से नप टैक्स के रूप में प्रति टेंपो 25 रुपया लेती है. जो टेंपो चालक के लिए ज्यादा है.

नप सभापति जनक साह ने बताया कि बोर्ड की बैठक में इस बात को रखा जायेगा. पहले नप द्वारा 40 रुपया टैक्स लिया जाता था जो अब घटा कर 25 रुपया कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version