बगहा , पचं: एसएसबी और पटखौली ओपी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त ऑपरेशन में एक शिक्षक को पांच किलो चरस के साथ रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया. जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. पटखौली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. तस्करी के धंधे में लिप्त शिक्षक ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इस आधार पर छापेमारी की जा रही है.
एसएसबी के द्वितीय सेनानायक एस जीतेन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर एक बैग में चरस लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर एसएसबी के जवान जब वहां पहुंचे, तो एक व्यक्ति भागने लगा. जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े गये युवक की पहचान लौकरिया थाने के रमनी बेलासपुर गांव निवासी शहनवाज आलम के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त चरस और शहनवाज को पटखौली पुलिस के हवाले कर दिया है.
कई अन्य की तलाश
पुलिस का मानना है कि तस्करी के इस धंधे में कई लोग शामिल हैं. गिरफ्तार शहनवाज आलम ने इस धंधे में शामिल आधा दर्जन लोगों के नाम का खुलासा किया है. हालांकि पुलिस ने उन नामों सार्वजनिक नहीं किया है. शहनवाज की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद से कई घर छोड़ कर फरार हैं.
दिया आर्थिक तंगी का हवाला
10 हजार के लालच में फंस गये मास्टरजी
चरस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार शहनवाज आलम उत्क्रमित विद्यालय रामपुर में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि वह बगहा आये थे. उनके एक परिचित ने कहा कि बैग स्टेशन पहुंचा दो. उन्होंने उस परिचित के नाम का खुलासा भी पुलिस से किया है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. शिक्षक ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसलिए 10 हजार रुपये की लालच में वह बैग स्टेशन पर पहुंचाने के लिए तैयार हो गये. अभी स्टेशन जा ही रहे थे कि एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया.