प्रवेश पत्र नहीं िमलने पर छात्रों का प्रदर्शन, जाम की सड़क इंटरमीिडएट

परीक्षा 2017 साठी(पश्चिमी चंपारण) : मंगलवार से शुरू होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से नाराज राजकुमार शुक्ल महाविद्यालय के छात्रों का गुस्सा दूसरे दिन भी जारी रहा. छात्रों ने शनिवार को भी कॉलेज के सामने नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर पहुंचे साठी के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 7:12 AM

परीक्षा 2017

साठी(पश्चिमी चंपारण) : मंगलवार से शुरू होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से नाराज राजकुमार शुक्ल महाविद्यालय के छात्रों का गुस्सा दूसरे दिन भी जारी रहा. छात्रों ने शनिवार को भी कॉलेज के सामने नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर पहुंचे साठी के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने छात्रों को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जाम समाप्त नहीं कराया जा सका. छात्रों की मांग थी कि जब तक डीएम नहीं आते और हमारी समस्या का समाधान नहीं
हो जाता तब तक जाम खत्म नहीं होगा. जानकारी के अनुसार, राजकुमार शुक्ल महाविद्यालय के करीब 450 छात्रों को प्रवेशपत्र नहीं मिला है, जबकि उनकी परीक्षा 14 फरवरी से ही होनी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर कॉलेज के प्राचार्य पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version