कामख्या एक्सप्रेस की चपेट में आकर 1 महिला की मौत, दो जख्मी
बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन की चपेट में आकर आज दोपहर एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला और एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गये. पुलिस अधीक्षक शंकर झा ने बताया कि नरकटियागंज- गोरखपुर रेल खंड पर वाल्मीकि नगर रेलवे […]
बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन की चपेट में आकर आज दोपहर एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला और एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गये. पुलिस अधीक्षक शंकर झा ने बताया कि नरकटियागंज- गोरखपुर रेल खंड पर वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के समीप प्रतिबंध के बावजूद रेल पुल संख्या 382 से गुजरने के दौरान सामने से अक्षय कामख्या कटरा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला और एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गये.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल महिला और बच्चे को इलाज के लिए बगहा अनुमंण्डलीय अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.