स्कूल के पीछे थेथरी नदी में डूबने से गयी जान
शौचालय जागरूकता रैली के पहले हुई घटना से मची अफरातफरी मेडिकल में दूर नहीं हुईं कमियां बेतिया : नीय मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल कहने के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. लेकिन यहां दर्जनों समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं. इस कॉलेज के कमियों में सुधार के प्रयास अभी तक जोर नहीं पकड़ सके हैं. वैसे […]
शौचालय जागरूकता रैली के पहले हुई घटना से मची अफरातफरी
मेडिकल में दूर नहीं हुईं कमियां
बेतिया : नीय मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल कहने के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. लेकिन यहां दर्जनों समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं.
इस कॉलेज के कमियों में सुधार के प्रयास अभी तक जोर नहीं पकड़ सके हैं. वैसे अभी तो कॉलेज के नये भवन का निर्माण ही शुरू हुआ है. जिसके बाद विभिन्न तरह के सुधार होने हैं. लेकिन पूर्व से मौजूद व्यवस्थाओं समेत अन्य तरह की कमियों के सुधार के मिले निर्देशों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.
ऐसे में एमसीआई टीम का दौरा एक बार फिर होने की सूचना मिली है. जाहिर है कि इसके पूर्व सुधार में काफी तेजी करनी होगी. बताते चलें कि पूर्व में मेडिकल सह एमजेके अस्पताल के निरीक्षण को पहुंची एमसीआई की टीम ने 18 तरह की कमियों को चिह्नित किया था. साथ ही इनमें सुधार का निर्देश दिया था. इधर दिल्ली में हुई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक हुई है. जिसमें एमसीआई की टीम ने यहां के कॉलेज प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन प्रसाद को मेडिकल कॉलेज के कर्मियों के सुधार के निर्देश दिये गये हैं. एमसीआई प्रशासन ने कॉलेज के निरीक्षण के लिए टीम के पहुंचने के संकेत फरवरी माह के अंत तक दिया है. जाहिर है कि यहां के कमियों में यदि समय पूर्व सुधार नहीं हुए तो मामला फंस सकता है.
दिल्ली से लौटे प्राचार्य ने दिये सुधार के निर्देश : एमसीआई दिल्ली से लौटे मेडकल कॉलेज के प्राचार्य डा. राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों और महत्वपूर्ण पदधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता करते हुए उन्होंने एमसीआई से प्राप्त निर्देशों पर विधिवत चर्चा करते हुए इसमें सुधार के निर्देश जारी किए.
उन्होंने बताया कि एमसीआई की टीम फरवरी माह के अंत तक यहां पहुंच सकती है. इसके पूर्व ही पूर्व में पायी गयी कमियों में सुधार करना होगा और यह बिना विभागाध्यक्षों के प्रयास के संभव नहीं होगा. उन्होंने इसके लिए विभागाध्यक्षों को अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से ससमय निपटारा करने को कहा है.
फिर एमसीआइ टीम करेगी निरीक्षण
सुधार नहीं
पूर्व के निरीक्षण में पायी गई थीं 18 प्रकार की कमियां, मुंह बाये खड़ी हैं कई समस्याएं,
कमियों में नहीं हो सका सुधार, दिल्ली में एमसीआइ के साथ प्राचार्यों की बैठक में मिले
सुधार के निर्देश
फरवरी के अंतिम सप्ताह में हो सकता है टीम का दौरा
एमसीआई की ओर से मेडिकल कॉलेज में पूर्व में 18 प्रकार की कमियां पाई गई थी और सुधार के लिए निर्देश दिये गये हैं. कॉलेज प्रशासन इसके लिए कृत-सकंल्पित है और सभी विभागाध्यक्षों के सहयोग से इसे ससमय निपटारा कर लिया जायेगा. एमसीआई की टीम कभी भी यहां निरीक्षण को आ सकती है.
डाॅ राजीव रंजन प्रसाद, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, बेतिया