चपरिया में डूबने से वर्ग एक के छात्र की मौत
मैनाटांड़ : ना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय से सटे राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोला चपरिया के पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र की मौत डूबने से हो गयी. वह विद्यालय के पीछे अवस्थित थेथरी नदी की पानी में डूबकर मर गया. यह घटना तब हुई जब विद्यालय में शिक्षक एवं जीविका दीदी की ओर से शौचालय […]
मैनाटांड़ : ना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय से सटे राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोला चपरिया के पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र की मौत डूबने से हो गयी. वह विद्यालय के पीछे अवस्थित थेथरी नदी की पानी में डूबकर मर गया.
यह घटना तब हुई जब विद्यालय में शिक्षक एवं जीविका दीदी की ओर से शौचालय की जागरूकता को लेकर रैली की तैयारी हो रही थी. इसको लेकर विद्यालय में घंटों अफरातफरी मची रही. थानाध्यक्ष रफीकुररहमान ने बताया कि छात्र के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्र की पहचान रमपुरवा गांव निवासी दिनेश साह के छह वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.
प्रधानाध्यापिका उषा देवी ने बताया कि रैली की तैयारी को लेकर सभी शिक्षक और जीविका दीदी वर्ग कक्ष में थे. इस दौरान यह छात्र स्कूल के पीछे चला गया और थेथरी नदी की अधिक पानी में जाने से उसकी मौत हो गयी.