बेतिया : ला परिवहन विभाग में पूर्व में बिचौलियों पर चलाया गया प्रशासनिक डंडा अब बेअसर हो चला है. इस विभाग में एक बार फिर से बिचौलिया सक्रिय होने लगे हैं.
Advertisement
फिर सक्रिय हो गये परिवहन विभाग के बिचौलिये
बेतिया : ला परिवहन विभाग में पूर्व में बिचौलियों पर चलाया गया प्रशासनिक डंडा अब बेअसर हो चला है. इस विभाग में एक बार फिर से बिचौलिया सक्रिय होने लगे हैं. जरूरतमंदों का आरोप है कि इस विभाग का कोई भी काम बिना किसी बिचौलिया के मेल के होना मुश्किल साबित हो रहा है. वह […]
जरूरतमंदों का आरोप है कि इस विभाग का कोई भी काम बिना किसी बिचौलिया के मेल के होना मुश्किल साबित हो रहा है. वह भी बिचौलिया जरूरतमंदों से मुंहमांगी रकम वसूल रहे हैं और विभागीय पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इतना ही नहीं इस विभाग में पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए करोड़ों की हेराफेरी और गड़बड़ी की जांच और कार्रवाई ठंडे बस्ते में गुम है. हालांकि इसकी शिकायत पर दो वर्ष पूर्व प्रशासन की ओर से विभाग पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की गयी थी.
इस दौरान बिचौलियों की गिरफ्तारी और उपयोग किये जाने वाले अभिलेखों को जब्त किया गया था. जिसमें हेराफेरी और गड़बड़ी के कई मामले उजागर हुए थे. वहीं इस विभाग के कर्मियों की ओर से आम लोगों की ओर से जमा करायी गयी राशि हड़पने का मामला राज्य मुख्यालय ने पकड़ते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद से विभाग के हाकिम से लेकर कर्मी तक कुछ दिनों तक काफी बेहतर तरीके से काम किये.
इस दौरान जरूरतमंदों को काउंटरों पर सुविधा उपलब्ध होने लगी थी. इस बीच फिर से विभाग एक बार बिचौलियों के चंगुल में फंसा है. माना तो यह भी जा रहा है कि जिले के विभिन्न वाहनों की बिक्री करने वाली कतिपय एजेंसियां भी परिवहन विभाग की कार्यों का ठेका ले रही हैं और इसके लिए वाहन खरीदने वालों से मुंहमांगी रकम लेकर विभागीय कर्मी और बिचौलियों के साठगांठ से उनके कागज उन एजेंसी में ही पहुंचा दी जा रही है. जबकि सीधे कागज लेकर परिवहन विभाग में पहुंचने वाले नये वाहन खरीदने वालों को दो से चार महीने दौड़ लगाना पड़ता है और आरोप है कि अंत में उन्हें बिचौलियों के आगे माथ टेकना पड़ता है.
लौरिया थाना के तेलपुर देवराज निवासी शेख आलमगीर व पूर्व सरपंच सेराजुल मियां तथा मनुआपुल थाना के गुरवलिया निवासी धमेंद्र यादव ने बताया कि छह माह पूर्व वे लाइसेंस नवीनीकरण के लिए कार्यालय में कागजात जमा कराये. परंतु दौड़ लगाकर थक चुके हैं. कोई सुननेवाला नहीं है. जबकि उनके साथ आये लोग बिचौलियों के माध्यम से कार्य कराकर जा चुके हैं. पूछने पर बिचौलियों की दबंगई इस तरह की है कि वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
बिना बिचौलियों के मेल के नहीं हो रहा काम, जरूरतमंद परेशान
करोड़ों के हेराफेरी और गड़बड़ी का मामला अंधेरी सुरंग में गुम
कई एजेंसियां भी ले रहीं नये वाहन खरीदनेवालों से विभाग का ठेका
पूर्व में बिचौलियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई हो गया बेअसर
बिचौलियों पर पूर्व में अंकुश लगाया गया था. इधर विभागीय स्तर से उन पर शिकंजा कसा जा रहा है और इसके लिए उन्हें चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
निरोज भगत, जिला परिवहन पदधिकारी, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement