कारगुजारी. उपभोक्ता ने की शिकायत
Advertisement
भुगतान के बाद भी मिला िबजली बिल
कारगुजारी. उपभोक्ता ने की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने दिया जांच का निर्देश बेतिया : विद्युत विभाग अपने कारगुजारियों के कारण हमेशा चर्चा में रहा है. इधर बकाया राजस्व जमा कराने वालों को फिर से विद्युत विपत्र जमा कराने के लिए पत्र निर्गत किया गया है. इस संबंध में नगर के गंज नंबर एक निवासी […]
पर कार्यपालक अभियंता ने दिया जांच का निर्देश
बेतिया : विद्युत विभाग अपने कारगुजारियों के कारण हमेशा चर्चा में रहा है. इधर बकाया राजस्व जमा कराने वालों को फिर से विद्युत विपत्र जमा कराने के लिए पत्र निर्गत किया गया है. इस संबंध में नगर के गंज नंबर एक निवासी उपभोक्ता विश्वनाथ प्रसाद ने विभाग से शिकायत की है. शिकायत पत्र के साथ विभाग में जमा करायी गयी राशि संबंधी रसीद भी संलग्न किया है. कार्यपालक अभियंता को दिये गये आवेदन में श्री प्रसाद ने लिखा है कि उनका उपभोक्ता संख्या 1758 है. 2006 में 15198 रुपये जमा करा दिया और प्राप्ति रसीद ले ली. उसके बाद से लगातार वे विभाग में विपत्र राशि जमा कराते आ रहे हैं. इसके बावजूद उनसे विभाग की ओर से बकाये की मांग हो रही है. उनका आरोप है कि प्रत्येक माह की राशि विभाग में कार्यरत विनोद कुमार एवं विपिन कुमार संचिका में अंकित कर सुरक्षित रखा जाता रहा. वे प्राप्ति रसीद के लिए लगातार दौड़ लगाते रहे. ये कर्मी टाल-मटोल करते रहे और टहलाते रहे.
वे कहते रहे कि विभाग के पदाधिकारियों का आदेश है कि विद्युत विपत्र का पैसा विभाग के संचिका में जमा होगा. उसके बाद इन कर्मियों और पदाधिकारी का स्थानांतरण हो गया. अब विभाग की ओर से उनसे पूरी राशि की मांग हो रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement