विवाहिता को पीटा कर घर से निकाला
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना केडी के शिकारपर गांव निवासी एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दो बेटियां जनने पर दहेज में दो लाख रुये की मांग किया है. विवाहिता ने जब दहेज में रुपये देने से इंकार किया तो उसका खाना पीना बंद कर तरह तरह से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. हद तो […]
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना केडी के शिकारपर गांव निवासी एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दो बेटियां जनने पर दहेज में दो लाख रुये की मांग किया है.
विवाहिता ने जब दहेज में रुपये देने से इंकार किया तो उसका खाना पीना बंद कर तरह तरह से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. हद तो तब हो गई जब पहली जनवरी को विवाहिता के ससुराल वालों ने उसके शरीर पर केरोसिन छिड़कर कर उसे जान से मारने का प्रयास किया. वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उसने आसपास के लोगों की मदद से अपने मायके पहुंची. उसने प्राथमिकी में बताया है कि थाना में प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार करने पर उसने न्यायालय का शरण लिया है. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि विवाहिता का ससुराल सीतामढी के मेजरगंज थाना क्षेत्र में है तथा प्रथम दृष्टया मामला मेजरगंज थाना का है. इसलिए मेजरगंज थाना से संपर्क किया जा रहा है.