बेतियाः नगर के नारायणी हड्डी जोड. व रीढ. अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार ने बिना ऑपरेशन किये ही अमेरिका के पॉन्सेटी विधि से प्लास्टर करछह दिन की जन्मी बच्ची केटेढ.े पैर का सफल इलाज किया. डॉ उमेश कुमार ने बताया कि छह दिन की बच्ची का पैर जन्म से ही टेढ.ा था. इसे सी टी इ वी कहा जाता है.
यह बीमारी बिना किसी स्थायी कारण के चलते होता है. अगर इस बीमारी का इलाज जन्म के तुरंत बाद शुरू कर दिया जायेगा तो यह ठीक हो जाता है. इसे ठीक करने के लिए एक-एक सप्ताह के अंतराल पर अलग-अलग तरीके से प्लास्टर किया जाता है. बेतिया में इस तरह के सफल इलाज से शहरवासियों को सुविधा मिलेगी.