लालबाजार में सेल्स टैक्स विभाग ने बोला धावा
खंगाले कागजात लाल बाजार के बहुरानी प्रतिष्ठान में चला घंटो सर्वे बाजार में पसरा रहा सन्नाटा बेतिया : वाणिज्यकर धावा दल ने शुक्रवार को शहर के लाल बाजार स्थित बहुरानी कपड़े की दुकान में सर्वे किया. बेतिया के वाणिज्यकर उपायुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने सर्वे के दौरान दुकान के बही खातों की […]
खंगाले कागजात
लाल बाजार के बहुरानी प्रतिष्ठान में चला घंटो सर्वे
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
बेतिया : वाणिज्यकर धावा दल ने शुक्रवार को शहर के लाल बाजार स्थित बहुरानी कपड़े की दुकान में सर्वे किया. बेतिया के वाणिज्यकर उपायुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने सर्वे के दौरान दुकान के बही खातों की सघन जांच की.
कैशबुक, चेक बुक, बिक्री पंजी, स्टॉक पंजी समेत अन्य पंजियों का अवलोकन किया. करीब पांच घंटे से अधिक समय तक टीम के सदस्यों ने दुकान के अभिलेखों का अवलोकन किया. टीम में वाणिज्य कर उपायुक्त दुर्गाप्रसाद मंडल, सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार मिश्रा, वाणिज्य कर पदाधिकारी मोतिहारी अनिल कुमार साह शामिल रहे.
धड़ाधड़ गिरने लगे शटर: वाणिज्य कर विभाग के सर्वे टीम के बाजार में आने के बाद से पुरे लालबाजार मीना बाजार इलाकें में हड़कंप मच गया. सर्वे टीम के बाजार में पहुंचते हीं धड़ाधड़ कई दुकानों के शटर गिरने लगे. और बाजार में सन्नाटा पसर गया. जो दुकानें खुली भी थीं , उनका ध्यान बिक्री पर कम टीम के कार्यकलापों एवं गतिविधियों पर ज्यादा था.