17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि निदेशक व डीएओ पर मनमानी का आरोप

बेतिया : शशि केंचुआ खाद इकाइ के प्रोपराइटर उमाशंकर पांडेय ने कृषि निदेशक, संयुक्त कृषि निदेशक शस्य तिरहुत प्रमंडल व जिला कृषि पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इन पदाधिकारियों के मनमानी के कारण जिला कृषि योजना काफी प्रभावित हुई है. उमाशंकर का आरोप है कि जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष […]

बेतिया : शशि केंचुआ खाद इकाइ के प्रोपराइटर उमाशंकर पांडेय ने कृषि निदेशक, संयुक्त कृषि निदेशक शस्य तिरहुत प्रमंडल व जिला कृषि पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इन पदाधिकारियों के मनमानी के कारण जिला कृषि योजना काफी प्रभावित हुई है.

उमाशंकर का आरोप है कि जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 4617 पक्का वर्मी पिट का बनाने का लक्ष्य सरकार से मिला है. इसमें से 50 फीसदी का ही निर्माण हुआ है. बावजूद इसके कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने कमिशन की लालच में उत्पादन इकाइओं को अमानक घोषित कर दिया है. उमाशंकर ने मामले में निगरानी से जांच कराने की मांग की है. साथ हीं चेतया है कि मामले की जांच नहीं हुई,तो वह आमरन अनशन व आत्मदाह के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें