कृषि निदेशक व डीएओ पर मनमानी का आरोप

बेतिया : शशि केंचुआ खाद इकाइ के प्रोपराइटर उमाशंकर पांडेय ने कृषि निदेशक, संयुक्त कृषि निदेशक शस्य तिरहुत प्रमंडल व जिला कृषि पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इन पदाधिकारियों के मनमानी के कारण जिला कृषि योजना काफी प्रभावित हुई है. उमाशंकर का आरोप है कि जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 6:20 AM

बेतिया : शशि केंचुआ खाद इकाइ के प्रोपराइटर उमाशंकर पांडेय ने कृषि निदेशक, संयुक्त कृषि निदेशक शस्य तिरहुत प्रमंडल व जिला कृषि पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इन पदाधिकारियों के मनमानी के कारण जिला कृषि योजना काफी प्रभावित हुई है.

उमाशंकर का आरोप है कि जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 4617 पक्का वर्मी पिट का बनाने का लक्ष्य सरकार से मिला है. इसमें से 50 फीसदी का ही निर्माण हुआ है. बावजूद इसके कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने कमिशन की लालच में उत्पादन इकाइओं को अमानक घोषित कर दिया है. उमाशंकर ने मामले में निगरानी से जांच कराने की मांग की है. साथ हीं चेतया है कि मामले की जांच नहीं हुई,तो वह आमरन अनशन व आत्मदाह के लिए बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version