नशे की हालत में हंगामा करते एक गिरफ्तार
बेतिया : इलमराम चौक के समीप नशे की हालत में हंगामा करते हुए पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार नशेड़ी घसियारपट्टी निवासी चंदन पटेल बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि इलमराम चौक से होकर गश्ती दल गुजर रहा था ़ चंदन नशे में धुत हो हंगामा कर रहा […]
बेतिया : इलमराम चौक के समीप नशे की हालत में हंगामा करते हुए पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार नशेड़ी घसियारपट्टी निवासी चंदन पटेल बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि इलमराम चौक से होकर गश्ती दल गुजर रहा था ़ चंदन नशे में धुत हो हंगामा कर रहा था. दारोगा मोहम्मद जफरूद्दीन ने उसे हिरासत में ले लिया. चंदन का जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी़ जांच में चंदन के शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत चंदन पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.