बैंगन के खेत में बिक रही थी शराब, जब्त
सिकटा : बैंगन के खेत भी शराब बिक्री से अब अछूते नहीं रहे. जबकि पहले केवल बाग-बगीचे से ही बिक्री होती थी और अब खेत-खलिहान में भी शुरू है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के महेसड़ा मलाही टोला गांव स्थित एक बैगन से खेत से बेचे जा रहे ढाई लीटर शराब के बोतल बरामद हुआ. बोतल पूरा […]
सिकटा : बैंगन के खेत भी शराब बिक्री से अब अछूते नहीं रहे. जबकि पहले केवल बाग-बगीचे से ही बिक्री होती थी और अब खेत-खलिहान में भी शुरू है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के महेसड़ा मलाही टोला गांव स्थित एक बैगन से खेत से बेचे जा रहे ढाई लीटर शराब के बोतल बरामद हुआ. बोतल पूरा भरा हुआ था. हालांकि आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है. वैसे पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसका खुलासा किया है और उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पता करने पर मालूम हुआ कि शराब ज्ञानचंद्र चौधरी की है. उसकी तलाश जारी है.