युवक को चाकू मार कर पैसे व मोबाइल लूटा

बेतिया : हल्द्वानी से कमा कर घर लौट रहे युवक को कार सवार पांच लोगों ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया. उसके पास से 27 हजार नकद व सेल फोन लूट कर फरार हो गये. घटना बेतिया- अरेराज मुख्य मार्ग बरवत के समीप की बतायी गयी है. पीड़ित युवक बैरिया थाना के छोटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:00 AM

बेतिया : हल्द्वानी से कमा कर घर लौट रहे युवक को कार सवार पांच लोगों ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया. उसके पास से 27 हजार नकद व सेल फोन लूट कर फरार हो गये. घटना बेतिया- अरेराज मुख्य मार्ग बरवत के समीप की बतायी गयी है.

पीड़ित युवक बैरिया थाना के छोटा मलाही पखनाहा का रहनेवाला नूर आलम बताया गया है. नूर का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले से अनभिज्ञता जता रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि नूर हल्द्वानी से कमाकर जननायक ट्रेन से बेतिया स्टेशन पर उतरा. स्टेशन के बाहर आया, तो सफेद कार सवार पांच लोगों ने उसके गांव तक जाने की बात कही व उसे गाड़ी में बैठा लिया. कार जैसे ही बेतिया-अरेराज बरवत के समीप पहुंची, तो कार में सवार लोगों ने चाकू से दाहिने कान के पास वार कर दिया. जिससे नूर आलम बेहोश हो गया. जब उसे होश आया,तो देखा कि उसके पॉकेट से 27 हजार नगद व सेल फोन लूट लिया गया है. स्थानीय लोगों ने नूर आलम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
हल्द्वानी से कमा कर बेतिया स्टेशन पर उतरा था युवक, कार सवार पांच लोगों ने घर छोड़ने की बात कह गाड़ी में बैठाया
बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग बरवत के समीप कार सवार पांच लोगों ने दिया घटना को अंजाम

Next Article

Exit mobile version