कार से भाग रहे शातिरों को पकड़ कर की धुनाई

शिकंजा. दर्जनों लोगों से ठगी करने का आराेप... शहर के पावर हाउस चौक का मामला आरोपितों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा बेतिया : कार से भाग रहे शातिरों को शहरवासियों ने पकड़ जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस दोनों शातिरों को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 12:54 AM

शिकंजा. दर्जनों लोगों से ठगी करने का आराेप

शहर के पावर हाउस चौक का मामला
आरोपितों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
बेतिया : कार से भाग रहे शातिरों को शहरवासियों ने पकड़ जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस दोनों शातिरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों शातिर दर्जनों लोगों से रुपये की ठगी कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ बोलने से इनकार कर रही है. उसका कहना है कि पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. हालांकि इतना तय है कि शहरवासियों के हत्थे चढ़े दोनों शातिरों ने कई बेतिया, मोतिहारी व अन्य जिलों में कई बड़े वारदातों को अंजाम दिया है.
शहरवासियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब कार में बैठे शातिर मंगलवार को शहर के एक बैंक के पास नये शिकार की तलाश में पहुंचे थे. इसी दौरान ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने इनकी पहचान कर ली और शोर मचाने लगा. इसे देख शातिर कार में बैठक कर भागने लगे और पीड़ित शोर मचाते हुए इनके पीछे दौड़ने लगा.
कार अभी सत्यनाराण पेट्रोल पंप के समीप पहुंची ही थी गड़बड़ी की आशंका में कार को रोक उसके सवार लोगों की धुनाई शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये आरोपित पूर्वी चंपारण जिले के मठिया-बरियारपुर निवासी रूपलाल महतो व पीपरा कोठी थाना के पंड़ितपुर निवासी लालबाबू महतो बताये गये हैं.
घटना के बाद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अॉल्टो कार बीआर-7डी-1619 को जब्त कर ली. नगर थाने की पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिये आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक कई मामलों में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर कुछ अन्य सामान की बरामदगी व अन्य की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा.
मोतिहारी के रहनेवाले हैं दोनों आरोपित
ठगी करने के आरोप में पकड़े गये युवकों की पिटाई करते लोग.