बैरिया : बिहार में पश्चिमीचंपारण के बैरिया में शराब पीकर मारपीट करने के मामले में जदयू नेता के पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है. बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया बगही मुखिया जी के टोला निवासी भरत कुशवाहा का पुत्र मंटू कुशवाहा सोमवार की शाम शराब पीकर घर आया और पड़ोस की शारदा देवी से जा उलझा. इस बाबत शारदा ने स्थानीय थाने में मंटू कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करने का मामला बताया है.
ग्रामीणों का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर कुछ समय पहले भी दोनों में मारपीट हुई थी. सोमवार की शाम मंटू नशे में घर पहुंचा, तो शारदा ने उसे पुलिस के पकड़वाने की बात कह दी. इस पर वह आक्रोशित शराब पीकर मारपीट हो गया और मामला गाली-गलौज के बाद मारपीट पर आ गया. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मंटू कुशवाहा पर शारदा के साथ हाथापार्इ करने का आरोप है. वह नशे में धुत था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपित मंटू कुशवाहा के पिता भरत कुशवाहा जदयू के नेता हैं.