बिहार : मिड डे मिल बनाने के दौरान गर्म चावल के माड़ में गिरी छात्रा, मौत
बेतिया (गौनाहा): गौनाहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भितिहरवा में एमडीएम बनाने के दौरान चावल के गरम पानी(माड़) में गिर कर झुलसी कक्षा दो की छात्रा शुभम कुमारी की मौत हो गयी है. घटना खेल के दौरान दो छात्राओं के आपस में उलझ जाने के कारण हुई. घटना के बाद स्कूल के एचएम व सभी […]
बेतिया (गौनाहा): गौनाहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भितिहरवा में एमडीएम बनाने के दौरान चावल के गरम पानी(माड़) में गिर कर झुलसी कक्षा दो की छात्रा शुभम कुमारी की मौत हो गयी है. घटना खेल के दौरान दो छात्राओं के आपस में उलझ जाने के कारण हुई. घटना के बाद स्कूल के एचएम व सभी शिक्षक स्कूल बंद कर फरार हो गये हैं. इधर, घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने नरकटियागंज-गौनाहा मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मामले को लेकर पूरे इलाके में तनाव है. आक्रोशित लोग डीएम की बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में नरकटियागंज एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
छात्रा की मौत
जानकारी के अनुसार, भितिहरवा के ही रहनेवाले शत्रुघ्न राम की छह वर्षीया पुत्री शुभम कुमारी स्थानीय राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती थी. मंगलवार को वह स्कूल गयी थी. दोपहर में परिजनों को स्कूल से सूचना मिली कि उनकी पुत्री एमडीएम में बननेवाले चावल के गरम पानी में गिर कर झुलस गयी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में शुभम कुमारी को लेकर गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे बेतिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बेतिया में रात भर इलाज के बाद बुधवार को शुभम कुमारी की मौत हो गयी.
मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण
इधर, छात्रा की मौत की खबर सुनने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये व शव को सड़क पर रख नरकटियागंज-गौनाहा मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुट गयी, लेकिन गुस्साये लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गये. बाद में शाम 4.40 बजे एसडीएम नरकटियागंज अरविंद मंडल के पहुंचने के बाद उनके लिखित आश्वासन पर ग्रामीण माने और जाम खत्म किया. मामले में जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि गौनाहा में एमडीएम के चावल के गरम पानी में झुलस कर छात्रा की मौत होने की सूचना मिली है. नरकटियागंज एसडीएम को मौके पर भेजा गया था. जाम खत्म करा दिया गया है. मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.