बैंक ग्राहकों को बनाते थे निशाना

कार से भाग रहे आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया, संदीप समेत दर्जनों को लगायी थी चपत नोट डबलिंग करने का देते थे लालच, फिर सुनसान जगह पर कट्टा सटा लूट लेते थे पैसे बेतिया : शहरवासियों के हत्थे चढ़ा मोतिहारी का रूपलाल महतो व लालबाबू महतो बैंक ग्राहकों को पहले अपनी बातों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 2:02 AM

कार से भाग रहे आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया, संदीप समेत दर्जनों को लगायी थी चपत

नोट डबलिंग करने का देते थे लालच, फिर सुनसान जगह पर
कट्टा सटा लूट लेते थे पैसे
बेतिया : शहरवासियों के हत्थे चढ़ा मोतिहारी का रूपलाल महतो व लालबाबू महतो बैंक ग्राहकों को पहले अपनी बातों के जाल में फंसाते थे. फिर नोट डबलिंग व अन्य लालच देकर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लेते थे. इसके बाद सुनसान जगह पर कट्टा सटा कर सारा पैसे लूट लेते थे. यह धंधा उनका काफी दिनों से चल रहा था. बेतिया ही नहीं उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी दर्जनों लोगों को इन दोनों ने चूना लगाया था. जिसमें इन दोनों की तीसरा सहयोगी विजय राम भी शामिल था, जो पुलिस की पकड़ से दूर है.
बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि मंगलवार को नगर भवन के पास एक अल्टो कार तेजी से भाग रही थी और पीछे से संदीप नाम का एक व्यक्ति चिल्लाते हुए दौड़ रहा था. कार सवार उक्त आरोपियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ा गया. जबकि एक भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी रूपनारायण के पास से लोडेट कट्टा व लालबाबू के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यह दोनों बैंकों में भोले-भाले ग्राहकों को ठगने का कार्य करते थे तथा मौका मिलने पर कट्टा सटाकर पैसा छीन लेते थे.

Next Article

Exit mobile version