मैट्रिक के पांच केंद्राधीक्षक बदले गये

एक मार्च से शुरू होगी परीक्षा बेतिया : एक मार्च से शुरू हो रहे बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाओं की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. प्रवेश पत्र वितरित किये जा रहे हैं. परीक्षा के लिए कुल 43 केंद्र बनाये गये हैं. जहां करीब 45 हजार छात्र परीक्षा देंगे. रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:19 AM

एक मार्च से शुरू होगी परीक्षा

बेतिया : एक मार्च से शुरू हो रहे बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाओं की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. प्रवेश पत्र वितरित किये जा रहे हैं. परीक्षा के लिए कुल 43 केंद्र बनाये गये हैं. जहां करीब 45 हजार छात्र परीक्षा देंगे.
रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पांच परीक्षा केद्रों के केंद्राधीक्षकों को विभिन्न कारणों के चलते बदल दिया गया है. जिन केंद्रों के केंद्राधीक्षक बदले गये हैं, वहां नये केंद्राधीक्षकों की तैनाती भी कर दी गयी है. शहर के एमजेके कॉलेज के परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डा रामप्रताप नीरज की जगह अब गणेश प्रसाद हाइस्कूल चनपटिया के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार शुक्ल को बनाया गया है.
टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में प्रो़ विनोद वर्मा की जगह रामचंद्र लालजी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनाथ तिवारी केंद्राधीक्षक का कार्य देखेंगे. डीएवी पब्लिक स्कूल नरकटियागंज में सुर्यराम की जगह पहवारी यादव उच्च विद्यालय जगरनाथपुर के प्रधानाध्यापक रविंद्र गिरी, एनबीएस उच्च विद्यालय नरईपुर के केंद्राधीक्षक लालजी प्रसाद यादव की जगह गुटीलाल कन्या हाइस्कूल रामनगर के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव व मध्य विद्यालय पटखौली केंद्र के केंद्राधीक्षक रामअवध राम की जगह जीएमयू उच्च विद्यालय ठकराहा के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश प्रसादद को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version