चंपारण सत्याग्रह समारोह को लेकर चकाचक होगा नगर
नरकटियागंज : नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर नगर परिषद के सभी प्रमुख मार्गो मे स्वागत का स्थायी बोर्ड लगाया जाएगा. इसके लिए नगर के हरदिया चौक, पोखरा चौक, शहीद चौक, नंदपुर, नप कार्यालय व पकड़ी ढाला को चिन्हित […]
नरकटियागंज : नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर नगर परिषद के सभी प्रमुख मार्गो मे स्वागत का स्थायी बोर्ड लगाया जाएगा. इसके लिए नगर के हरदिया चौक, पोखरा चौक, शहीद चौक, नंदपुर, नप कार्यालय व पकड़ी ढाला को चिन्हित किया गया. इसके साथ ही नगर में आधा दर्जन तोरण द्वार का भी निर्माण कराया जाएगा. उक्त बातें नगर परिषद के सभापति सुनील कुमार ने कही. इसके साथ ही नंदपुर से दिउलिया जाने वाली सड़क में ईट एवं राबिस से उसकी मरम्मती कराई जाएगी. सभापति ने बताया कि 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाला चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को देखते हुए इसकी तैयारी की जा रही है.
वही नप प्रशासन चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के अवसर पर नियमित रूप से चुना का छिड़काव व नगर के सभी मार्गो में विशेष रूप से साफ सफाई करने आदि का प्रस्ताव रखा गया है. नप के सभी सेवानिवृत कर्मियों व पेंशनरों का पेंशन मुहैया कराने आदि का प्रस्ताव रख गया है. सशक्त स्थायी समिति सदस्य अखिलेश राज ने प्रस्ताव रखते हुये कहा कि शहर में कुछ सार्वजनिक स्थल है. जिसका अतिक्रमण हो रहा है. उनमें सूरजमल संथोलिया धर्मशाला, शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला व राधाकृष्ण धर्मशाला लगभग क्षतिगस्त है. वहां अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी से धर्मशाला की भूमि का लीज नगर परिषद को देने का प्रस्ताव किया जाएगा. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सतीश कुमार, उपसभापति कन्हैया अग्रवाल, नगर प्रबंधक रीतेश कुमार, मुन्ना पासवान, मिनाक्षी कुमारी आदि उपस्थित रहे.