थीम पार्क के रूप में विकसित होगा गांधी मैदान

बेतिया/मोतिहारी : गांधी मैदान थीम पार्क के रूप में विकसित होगा. इसके लिए हेरिटेज वाक्य स्थायी बनेगा और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.उक्त बातें तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद ने सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को ले स्थानीय परिसदन में पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारियों के साथ आहूत बैठक में कही. कहा कि समारोह हर हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 6:29 AM

बेतिया/मोतिहारी : गांधी मैदान थीम पार्क के रूप में विकसित होगा. इसके लिए हेरिटेज वाक्य स्थायी बनेगा और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.उक्त बातें तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद ने सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को ले स्थानीय परिसदन में पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारियों के साथ आहूत बैठक में कही. कहा कि समारोह हर हाल में एेतिहासिक होगा.

कहा कि घर-घर तेरे द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा और इस आयोजन के माध्यम से गांधी के संदेशों को आम जनता तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने शहर सहित जिले के सभी मुख्य स्थलों पर वाल पेंटिंग कराने, बैनर-पोस्टर लगवाने सहित कई निर्देश दिये और एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम करने की सलाह दी.

गांधी से जुड़े स्थलों पर भी चर्चा हुई और उसका विकास किया जायेगा. इस अवसर पर कई अहम निर्णय लिये गये. पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी अनुपम कुमार, पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, मोतिहारी के अपर समाहर्ता अरशद अली, एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता महमूद आलम, गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, नारायण मुणि, श्याम गौतम मौजूद थे.

दो विद्यालयों को किया जायेगा अपग्रेड : गांधी सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर पर दो उच्च विद्यालय प्लस-2 में अपग्रेड किया जायेगा. बैठक में इस बाबत निर्णय ले लिया गया. मध्य विद्यालय बड़हरवा लखन सेन व जयमंगल उच्च विद्यालय चैता को अपग्रेड करने का प्रस्ताव लाया गया.
सात निश्चय योजना को दी जायेगी प्राथमिकता : बैठक में सात निश्चय योजना को प्राथमिकता देने व इसके लिए एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम करने पर बल दिया गया.आयुक्त ने कहा कि सात निश्चय योजना महत्वाकांक्षी योजना है और इसे धरातल पर उतारना प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है.

Next Article

Exit mobile version