पैसा नहीं होने से ग्राहकों की बढ़ी परेशानी
रामनगर : मंगलवार को सभी बैंक हड़ताल पर थे. इस दौरान नगर के किसी भी एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वैसे एटीएम में पैसा नहीं रहना यहां के लिए एक दिन की घटना नहीं है. लेकिन बैंक हड़ताल के दिन एटीएम से पैसा नहीं मिलने […]
रामनगर : मंगलवार को सभी बैंक हड़ताल पर थे. इस दौरान नगर के किसी भी एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वैसे एटीएम में पैसा नहीं रहना यहां के लिए एक दिन की घटना नहीं है. लेकिन बैंक हड़ताल के दिन एटीएम से पैसा नहीं मिलने के कारण कई लोगों के जरूरी कार्य बाधित हो गये.
लोगों का कहना था कि बैंक हड़ताल की जानकारी तो लोगों को थी, लेकिन एटीएम काम नहीं करेगा इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. लोगों ने सोचा था कि बैंक हड़ताल के दौरान एटीएम खुले रहेंगे और उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. विदित हो कि रामनगर में विभिन्न बैंकों के लगभग आधा दर्जन एटीएम हैं. इसमें एसबीआइरामनगर से संबद्ध एटीएम लगभग एक सप्ताह से बंद है़ इसके बंद होने के पीछे क्या कारण है इस संबंध में अधिकारी भी ठीक ठीक जबाब नहीं दे रहें.
नगर के पुरानी बाजार में एसबीआइभावल के समीप स्थित एटीएम की हालत तो बद से बदत्तर हो चली है़ इस एटीएम का मुख्य दरवाजा तो हमेशा खुला ही रहता है़ लेकिन इसमें पैसा नहीं होता. इसी प्रकार तौलाहा सेंट्रल बैंक से संबद्ध एटीएम की स्थिति भी पूरी तरह खराब है. इसमें भी जल्दी राशि उपलब्ध नहीं रहती. पैसों की जरूरत पूरी नहीं होने की स्थिति में रामनगर के लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए से नरकटियागंज और बेतिया जा रहे हैं.
खास बातें
सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक हड़ताल में रहे शामिल, निजी बैंकों व एटीएम में हुआ काम
बैंकों में लटके ताले, एटीएम ठप
ये हैं हड़ताली कर्मियों की मांग
अनुकंपा के आधार पर बैंक में मिले नौकरी
रिटायरमेंट के बाद पेंशन की हो व्यवस्था
ग्रेच्युटी का पुनरीक्षण कराये केंद्र
बैंकों में आउट सोर्सिंग व्यवस्था हो खत्म
सप्ताह में पांच दिन चलें बैंक
काॅरपोरेट एनपीए को करें कम व डिफॉल्टरों पर करें कार्रवाई
सीमेंट दुकान में चोरी के आरोप में िकया गिरफ्तार
कबूला जुर्म
चनपटिया : थाना क्षेत्र के कुड़िया कोठी चौक से चोरी का आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गौनाहा थाना क्षेत्र के बंधू मिया का पुत्र रमजान मियां है.
कुड़िया कोठी चौक के छड़ सीमेंट दुकानदार सुनील कुमार पांडेय ने इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके अनुसार उनके व तीन अन्य दुकानों में रविवार रात में चोरी की गई है. जिसमें रमजान मियां गिरोह के साथ में शामिल था. उसे संदेह के आधार पर पकड़ा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है.