जमकर बजी तालियां, 57 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

जाम से निजात नहीं... ट्रैफिक . दुरुस्त करने में अफसरों को दिलचस्पी नहीं बेतिया : शहर में ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में अफसरों को कोई दिलचस्पी नहीं है. पिछले छह दिनों से जाम से जूझ रहे शहर के लिए सोमवार का दिन और भी भारी गुजरा. सोमवार को जाम का आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:02 AM

जाम से निजात नहीं

ट्रैफिक . दुरुस्त करने में अफसरों को दिलचस्पी नहीं
बेतिया : शहर में ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में अफसरों को कोई दिलचस्पी नहीं है. पिछले छह दिनों से जाम से जूझ रहे शहर के लिए सोमवार का दिन और भी भारी गुजरा. सोमवार को जाम का आलम ऐसा रहा कि पैदल चलनेवाले लोगों के लिये राह तय करना भी मुश्किल रहा. छोटी-बड़ी गाड़ियां रेंगती रहीं, वहीं लोग रास्ता बदलकर जाम से निजात पाने की कोशिश में थे़ उनकी हर कोशिश नाकाम साबित हो रही थी. जिस रास्ते से भी लोग निकलने का प्रयास कर रहे थे, उसी रास्ते में पहले से ही बेतरतीब खड़े रिक्शा, तांगा, टेंपो से जाम लगा हुआ था.
शहर में तीन लालटेन चौक से लेकर बाजार समिति,एनएच 28 बी , अस्पताल रोड से कविवर नेपाली पथ में सागर पोखरा तक जाम की समस्या से दिनभर लोग हांफते रहे. आम से लेकर खास तक जाम के आगे बेबस दिखे. वहीं जाम से निजात के लिए पुलिसकर्मी दिनभर पसीना बहाते रहे बावजूद इसके जाम का रुप इतना विकराल था कि उनके लाख प्रयास के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी. जाम के कारण तो कई यात्रियों का ट्रेन भी छूट गया.
मरीजों को हुुई परेशानी :
वहीं अस्पताल जानेवाले मरीजो ंको भी परेशानी उठानी पड़ी. बता दें कि शहर में आये दिन उत्पन्न हो रही जाम की समस्या का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी बना हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोग यातायात नियमों का पालन नही करते है . खासकर बाइक सवार व टेंपों चालकों की मनमानी तो देखते बनती है. जहां कहीं से भी थोड़ी सी जगह दिखायी दी इनके द्वारा अपने वाहनों को घूसा दिया जाता है .
परिणाम स्वरुप सामने से आ रहे वाहन चालकों को आगे निकलने में परेशानी होती है. देखते देखते वहां जाम लग जाता है. और उसे हटने में घंटों का समय व्यतीत हो जाता है.
ट्रैफिक सिपाहियों की नहीं सुनते टेंपो चालक
शहर में यातायात को सुचारु एवं सही करने के उदेश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लेकिन उनके इशारों या रुकने के निर्देशोंको किसी भी वाहन चालक पर असर नही पड़ताहै. वे रोकने या साइड से चलने का इशारा करते हैं़ बावजूद इसके वाहन चालक उनके निर्देशों की अनदेखी कर अपना वाहन आगे बढ़ा देते हैं. हालांकि इन जवानों का अप्रतिशिक्षित होना भी जाम के लिए कभी-कभी सहायक साबित हो जाता है.
होली को ले सजी दुकानें भी जाम का कारण
होली को लेकर शहर के फुटपाथों पर बेतरतीब तरिके से लगाये गये नये दुकानों के कारण भी जाम कीसमस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं दूसरी ओर न्यायालय परिसर के सामने सड़क के दोनो किनारे बेतरतीब तरीके से दोपहिया वाहनों के लगाये जाने के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. इसके अलावा अतिक्रमण भी जाम की प्रमुख वजहों में शािमल हैं़