पत्नी परमुख पति बेनिया डोलावे, ऊ जाली आफिस राजा लइका खेलावे

बेतिया : शहर के वार्ड नंबर 9 के पुरानी गुजरी स्थित दयानंद विद्या मंदिर के प्रांगण में रविवार की रात होली मिलन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि चनपटिया विधायक प्रकाश राय, पूर्व विधायक रेणु देवी थीं. पार्षद लक्ष्मी ठाकुर व मां काली धाम विवाह समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:03 AM

बेतिया : शहर के वार्ड नंबर 9 के पुरानी गुजरी स्थित दयानंद विद्या मंदिर के प्रांगण में रविवार की रात होली मिलन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि चनपटिया विधायक प्रकाश राय, पूर्व विधायक रेणु देवी थीं.

पार्षद लक्ष्मी ठाकुर व मां काली धाम विवाह समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम सत्र में असलम चिश्ती एवं साथियों द्वारा होली गीत के माध्यम से वातावरण में रंग घोला गया. वहीं दूसरे सत्र में वार्ड नौ के प्रतिभावान 57 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2016 में मैट्रिक इंटर एवं स्नातक परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी. तीसरा सत्र हास्य कवि सम्मेलन का था. जिसकी अध्यक्षता कवि किशोरीलाल अंशुमाली ने की तथा संचालन कवि सुरेश गुप्त ने किया.
सम्मेलन में प्रथम प्रस्तुति क्रैक बेतियावी की थी. उन्होंने, इस जिंदगी में इश्क से क्यों बाज आए ़़ ़़ ़ हम मरने के बाद लौट के आना तो है नहीं.. प्रस्तुत किया. एम वफा ने कहा नफरत की बात हो न सियासत की बात हो होली में आज सिर्फ मोहब्बत की बात हो.. अरुण गोपाल ने सुनाया की बस आंखें ही नहीं दिल की नजर भी खोलिए साहब अगर जो बोलना है बोल दो मीठे बोलिए साहब.
. जफर इमाम के शब्द थे कि सारे जहां को प्यार की बोली बना दिया इन बोलियों को दिल की रंगोली बना दिया.. वहीं कवि कमरुज्जमा कमर ने कहा कि दिल को मोहब्बत की खुशबू से महक आ गई आ गई आ गई होली फिर से आ गई. बादशाह तिवारी ने कहा सुनाया कि यहां बच्चे तो होते हैं अस्पतालों में आसानी से, अदालतों में बड़ी मुश्किल से पैदा बाप होता है.
कार्यक्रम के दौरान कवि गोरख मस्ताना ने पढ़ा कि पत्नी परमुख पियऊ बेनिया डोलावे, रानी जाली आफिस राजा लइका खेलावे.. सुरेश गुप्त ने कहा कि पंख पसारे तितली हम से कहने आती है सरस्वती सी फूल का मौसम होली लाती है. किशोर लाल अंशुमाली ने कहा मेरा भारत नगीना तुम मानो या ना मानो सर इसका कहीं झुके ना तुम मानो या ना मानो. कार्यक्रम के दौरान फुलेना प्रसाद, सुरेश प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, सुमन पांडे, रुद्रदेव प्रसाद का विशेष योगदान रहा. वहीं 1977 से लेकर 2017 यानी 40 वर्षों तक वार्ड पार्षद के रूप में लगातार समाज का
योगदान देने वाले प्रमोद तिवारी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुशील चौधरी, दिनेशराय डॉक्टर अशोक चौधरी, मदनलाल गोयनका समेत तमाम लोग मौजूद रहे. अंत में काली धाम विवाह समिति सचिव विजय रंजन ठाकुर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया.
शहर में होली मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में कवियों ने फोड़े हसीं के फौव्वारे

Next Article

Exit mobile version