आग से चाचा-भतीजा झुलसे, गाय की मौत
बेतिया़ : मझौलिया प्रखंड के सेनवरिया गांव में आग लगने से चाचा-भतीजा झुलस गये और एक गाय की मौत हो गयी़ झुलसे लोगों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है़ जानकारी के अनुसार सेनवरिया गांव में बारात आयी थी. बारात में पटाखा बजाने के दौरान मुनीलाल पासवान के घर में आग पकड़ लिया़ घर में […]
बेतिया़ : मझौलिया प्रखंड के सेनवरिया गांव में आग लगने से चाचा-भतीजा झुलस गये और एक गाय की मौत हो गयी़ झुलसे लोगों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है़ जानकारी के अनुसार सेनवरिया गांव में बारात आयी थी. बारात में पटाखा बजाने के दौरान मुनीलाल पासवान के घर में आग पकड़ लिया़ घर में आग लगने से मुनीलाल पासवान और भतीजा राकेश पासवान झुलस गये और झुलसने के कारण ही एक गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़