एचपी गैस संचालक समेत पांच पर चोरी का केस

सिकटा : अवैध रूप से बिजली का टोका फंसा कर विद्युत उपयोग कर रहे शशि एचपी गैस के संचालक मनोज दुबे समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विद्युत विभाग के अभियंता आलोक कुमार, जेइ अंशुमन वर्धन गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पहले से काटे गए विद्युत कनेक्शन को टोका फंसा कर जलाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:04 AM

सिकटा : अवैध रूप से बिजली का टोका फंसा कर विद्युत उपयोग कर रहे शशि एचपी गैस के संचालक मनोज दुबे समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विद्युत विभाग के अभियंता आलोक कुमार, जेइ अंशुमन वर्धन गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पहले से काटे गए विद्युत कनेक्शन को टोका फंसा कर जलाते हुए पाया.

इससे राजस्व को करीब पौने दो लाख रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई गई है. मामले में जेइ ने बताया कि बाजार के मुकेश कुशवाहा 38866 रुपया, कृष्णा प्रसाद 11398, मनोज दुबे 45211 अशोक प्रसाद 45709 राम बहादुर शाह 48238 की क्षति हुई है. थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि यही के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है .

Next Article

Exit mobile version