ट्रेन की चपेट में आया ट्रैक्टर, परिचालन ठप
बेतियाः गोनौली रेलवे ढाला के समीप मंगलवार को एक ट्रैक्टर दिल्ली से रक्सौल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. इस हादसे में ट्रेन का इंजन और ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस […]
बेतियाः गोनौली रेलवे ढाला के समीप मंगलवार को एक ट्रैक्टर दिल्ली से रक्सौल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. इस हादसे में ट्रेन का इंजन और ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस घटनास्थल पर लगभग दो घंटा तक खड़ी रही. इससे यात्रियों
को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैक्टर का चालक फरार है.
इंजन की मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना :
हादसे में क्षतिग्रस्त सत्याग्रह ट्रेन के इंजन को स्थानीय रेल के अधिकारियों ने लोको पायलट की मदद से मरम्मत कर पुन: चालू कर दिया गया. स्टेशन मास्टर एसके सिन्हा ने बताया कि इंजन की मरम्मत के बाद सत्याग्रह एक्सप्रेस को शाम करीब 5.55 बजे रवाना कर जदया गया.
क्या हुआ था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सत्याग्रह एक्सप्रेस बेतिया स्टेशन से रक्सौल की ओर जा रही थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के समीप मानवरहित गुमटी से सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर ट्रेलर पार कर रहा था. तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया. सूचना पर बेतिया स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक बच्च राम और जीआरपी थानाध्यक्ष समेत अधिकारियों की टीम घटनास्थल पहुंची. इंजन में फंसे ट्रैक्टर व ट्रेलर के मलवे को हटाया गया. इसके बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.