बेतियाः लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही सत्ताधारी जदयू नेताओं में उपेक्षा व विरोध के स्वर तीव्र होने लगे हैं. मंगलवार को इसकी झलक जदयू जिलाध्यक्ष म मंजर हसन की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उजागर हुई.
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा नये चेहरों को आयोगों व अन्य सम्मानित पदों के लिए मनोनीत किये जाने पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया. साथ ही पार्टी के पुराने व वफादार साथियों की लगातार हो रही उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पार्टी के लिए विनाशकारी कदम बताया.
बैठक में रविभूषण पटेल, इंद्रासन बिंद, म कयूम अंसारी, सत्य नारायण सिंह, भिखारी मांझी, अशोक पटेल, वसंत प्रसाद पटेल, तौसीद अहमद, सुदर्शन बीन, रामप्रीत मुखिया, विजय, शंकर, म. अलाउद्दीन, भरत कुशवाहा मौजूद थे.