साढ़े नौ लाख रुपये का गबन सहायक अभियंता गिरफ्तार

रामनगर, बगहाः सरकारी राशि के गबन करने के एक पुराने मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियंता जारे आलम लौरिया थाना क्षेत्र के बगही गांव के निवासी हैं. पुलिस निरीक्षक रामबाबू कापर ने बताया कि कांड संख्या 20/ 95 के आरोपित अभियंता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2014 5:19 AM

रामनगर, बगहाः सरकारी राशि के गबन करने के एक पुराने मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियंता जारे आलम लौरिया थाना क्षेत्र के बगही गांव के निवासी हैं. पुलिस निरीक्षक रामबाबू कापर ने बताया कि कांड संख्या 20/ 95 के आरोपित अभियंता को उनके कार्यालय परिसर से ही गिरफ्तार किया गया.

उन पर साढ़े नौ लाख रुपये के गबन के मामले में संलिप्तता का आरोप है. आरोप है कि 1995 में इंदु कंस्ट्रक्शन दोन नहर में 17 लाख रुपये की लागत से निर्माण करा रही थी. कार्य पूरा करने से पूर्व ही अभियंताओं की मदद से संवेदक ने 13 लाख का भुगतान करा लिया. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सरयुग सिंह के आवेदन पर थाने में कांड संख्या 20/95 दर्ज हुई थी. जांच के क्रम में इस मामले में 11 अभियंताओं की संलिप्ततापायी गई.

Next Article

Exit mobile version