फौज में जाने की तैयारी में था राहुल

हत्याकांड . परिजनों का दुश्मनी से इनकार नौतन/बेतिया : नौतन के मंगलपुर गुदरिया के राहुल की हत्या के मामले की पुलिस ने गुरुवार को जांच शुरू कर दी है. शव की हालत को देखकर इतना तो तय हो गया है कि राहुल की हत्या कहीं और करने के बाद उसकी लाश पेड़ पर लटकायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 5:23 AM

हत्याकांड . परिजनों का दुश्मनी से इनकार

नौतन/बेतिया : नौतन के मंगलपुर गुदरिया के राहुल की हत्या के मामले की पुलिस ने गुरुवार को जांच शुरू कर दी है. शव की हालत को देखकर इतना तो तय हो गया है कि राहुल की हत्या कहीं और करने के बाद उसकी लाश पेड़ पर लटकायी गयी है. हालांकि राहुल की हत्या क्यों हुई? कहां हुई ? और किन परिस्थितियों में हुई? इसके लेकर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. कोई भी सुराग अबतक पुलिस के हाथ में नहीं लग सका है.
परिजनों की ओर से भी किसी से भी दुश्मनी होने से इंकार किया गया है. इससे मामला और पेंचीदा बन गया है. ग्रामीणों ने भी राहुल को मिलनसार बताया है. लिहाजा जांच में जुटी पुलिस के लिए इस हत्या का खुलासा चुनौती बनकर उभरा है. हालांकि अभी तक की हुई जांच में पुलिस को ग्रामीणों से यह पता चल सका है कि राहुल गुस्सैल मिजाज का था. लिहाजा इसी एंगल को लेकर पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राहुल का गुस्सैल मिजाज किसे खटक रहा था? इस मिजाज को लेकर किन-किन लोगों से उसकी कहासुनी या विवाद कभी हुई है, पुलिस इसे पता लगाने में जुटी है. चूंकि बुधवार को राहुल अपनी बहन को लेकर बेतिया परीक्षा दिलाने गया था. लिहाजा पुलिस की जांच में यह भी शामिल है कि बेतिया में या रास्ते में उसकी किसी से कहासुनी तो नहीं हुई. पुलिस इस मामले को लेकर राहुल के दोस्तों से भी पूछताछ की तैयारी में हैं. चूंकि अमूमन इस उम्र के लोगों की हत्या में लव एंगल शामिल होता है. लिहाजा पुलिस इस एंगल को ले भी अपना होमवर्क शुरू कर दिया है. राहुल की किसी से प्रेम संबंध के बारे में भी पुलिस पता लगाने में जुटी है. राहुल के फोन के कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. इससे पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि वह किन नंबरों पर ज्यादा बात करता था. हालांकि अभी तक जांच में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है.
पुलिस के लिए हत्या का खुलासा चुनौती, वजह तलाशने में
जुटी नौतन पुलिस
अभी तक कोई सुराग नहीं
ग्रामीणों ने राहुल को मिलनसार युवक बताया
फोन आने के बाद निकला था घर से : राहुल अपने माता-पिता का इकलौटा बेटा था. पिता इंदल राव लुधियाना में राजमिस्त्री हैं. वहीं मां जयमती देवी घर पर रहकर अपने दोनों बच्चों को ख्याल रखती थीं. राहुल घर के कार्य में हाथ बंटाता था. मां जयमती देवी ने बताया कि बुधवार की शाम राहुल जब दुध लेकर घर पहुंचा तो उसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. इसके बाद वह शाल लेकर घर से निकला. हालांकि फोन करने वाला कौन था, इसका पता नहीं चल सका है.
रोज सुबह दौड़ने जाता था राहुल : राहुल ने बीते वर्ष ही इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. अभी वह फौज में जाने की तैयारी कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि राहुल फौज में जाना चाहता था. इसको लेकर वह तैयारी में जुटा था. रोज सुबह गांव के अन्य युवकों के साथ दौड़ने भी जाता था.

Next Article

Exit mobile version