ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक की मौत, शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन

वाल्मीकिनगर : ट्रैक्टर और बाइक के आमने सामने टक्कर में मरे रोशन के शव को बगहा वाल्मीकिनगर एनएच 2 बी के हवाई अड्डा के सामने सड़क पर रख परिजन और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया़ उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी भी लगाये. परिजनों तथा ग्रामीणों का मांग है कि ट्रैक्टर चालक पर हत्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 4:54 AM

वाल्मीकिनगर : ट्रैक्टर और बाइक के आमने सामने टक्कर में मरे रोशन के शव को बगहा वाल्मीकिनगर एनएच 2 बी के हवाई अड्डा के सामने सड़क पर रख परिजन और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया़ उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी भी लगाये. परिजनों तथा ग्रामीणों का मांग है कि ट्रैक्टर चालक पर हत्या की केस दर्ज किया जाये़ मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजे के तौर पर दिया जाये तथा ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये. ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की जाये.

आधे घंटे तक बंद रहा सड़क पर आवागमन
शव को रखकर ग्रामीण सड़क को आधां घंटा तक जाम रखे और अपनी मांग डटे रहे.ग्रामीणों का मांग है कि जब तक घटना स्थल पर पुलिस तथा प्रशासन के उच्चाधिकारी नहीं आयेंगे.तब तक सड़क नहीं हटेगी. लेकिन मौके पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल आधा घंटा विलंब से पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर यातायात चालू कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि चालक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज होगी तथा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा पिपरा कुटी निवासी रौशन का बाइक का टक्कर गुरुवार की शाम नवका टोला के एक ट्रैक्टर से हो गयी. आनन- फानन में परिजन घायल को निजी क्लीनिक ले गए. जहा गंभीर हालात देख उसे रेफेर कर दिया गया. किंतु जाने के कर्म में उसकी मौत हो गयी. शव का अंत्यपरीक्षण बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ.

Next Article

Exit mobile version