16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन

बेतियाः वाल्मीकिनगर व पश्चिमी चंपारण लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी 17 अप्रैल से नामांकन का परचा दाखिल कर सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गयी है. जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर […]

बेतियाः वाल्मीकिनगर व पश्चिमी चंपारण लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी 17 अप्रैल से नामांकन का परचा दाखिल कर सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गयी है.

जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर इस जिला में 17 अप्रैल को ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. उसी दिन से नामांकन का भी कार्य शुरू हो जायेगा. नामांकन की स्क्रूटनी की तिथि 25 अप्रैल है. वहीं नामांकन वापसी की तिथि 28 अप्रैल सुनिश्चित की गयी है. उक्त दोनों लोक सभा में चुनाव 12 मई को कराया जायेगा. जबकि मतगणना का कार्य 16 मई को होगा. डीएम आम लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया. बैठक में एसपी सौरभ कुमार साह, जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, डीपीआरओ रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध

जिला निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि लोस चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है. इसके तहत किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार के लिए परमिशन की जरूरत है. बिना अनुमति के लाउड स्पीकर भी नहीं बजाया जा सकता है. इसके लिए एसडीएम से अनुमति लेना होगा. लाउड स्पीकर के लिए सुबह 6 बजे से रात्रि 10 तक की ही अनुमति दी जायेगी.

नौ को मतदाता दिवस

लोक सभा चुनाव में मतदाताओं की शत- प्रतिशत भागीदारी के लिए जिला स्तर पर 9 मार्च को मतदाता दिवस मनाया जायेगा. डीएम ने कहा कि इस दिन सभी बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची लेकर उपस्थित रहेंगे. जो मतदाताओं की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान उन्हें बतायेंगे. नाम जोड़ने तथा नाम में सुधार व मतदाता पहचान पत्र का भी काम होगा. वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की टीम भी भ्रमण करेगी.

आरओ बने एडीएम अजरुन

चुनाव को लेकर दोनों लोकसभा क्षेत्र के र्टिनिंग ऑफिसर (आरओ) का भी बुधवार को तय कर लिया गया. वाल्मीकिनगर के आरओ राजस्व विभाग के अपर समाहर्ता अजरुन प्रसाद तथा पश्चिम चंपारण लोकसभा के आरओ के रूप में डीएम अभय कुमार सिंह रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें