मारपीट में जख्मी नेता का बयान दर्ज
बेतियाः राष्ट्रीय छात्र शक्ति के प्रदेश संयोजक राकेश पटेल के साथ घटी मारपीट की घटना में मंगलवार की रात्रि फर्द बयान दर्ज किया गया. जख्मी राकेश पटेल ने इस पूरे घटना में वाल्मीकिनगर के सांसद बैद्यनाथ महतो का हाथ बताया है. जख्मी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सांसद के भतीजे शंभु […]
बेतियाः राष्ट्रीय छात्र शक्ति के प्रदेश संयोजक राकेश पटेल के साथ घटी मारपीट की घटना में मंगलवार की रात्रि फर्द बयान दर्ज किया गया. जख्मी राकेश पटेल ने इस पूरे घटना में वाल्मीकिनगर के सांसद बैद्यनाथ महतो का हाथ बताया है. जख्मी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सांसद के भतीजे शंभु प्रसाद कुशवाहा, भगीना ब्रजेश प्रसाद व योगापट्टी के पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सहित एक दर्जन लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया था.
इस दौरान उन लोगों ने लाठी- डंडा से पीटने के बाद वाहन में लाद कर ले भी जा रहे थे. अगर स्थानीय लोगों ने उन्हें नहीं बचाया होता तो स्थिति कुछ और होती. पुलिस मामले का फर्द बयान दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गयी है. बता दे कि मंगलवार की दोपहर योगापट्टी के फतेहपुर चौक के समीप वाल्मीकिनगर सांसद का पुतला दहन करने के लिए छात्र शक्ति के प्रदेश संयोजक राकेश पटेल सहित कई कार्यकर्ता पहुंचे थे. अभी उनका कार्यक्रम चल ही रहा था कि कुछ लोग आये और उनके साथ मारपीट किये.