डायन कहने पर होगी कार्रवाई
बेतियाः अब किसी भी हाल में महिलाओं को डायन कह कर प्रताड़ित नहीं किया जायेगा.इस मामले पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम अख्तियार किया है. जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला अविलंब जिला कल्याण पदाधिकारी या स्वयं उनके मोबाइल पर इसकी सूचना दें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में पारदर्शिता […]
बेतियाः अब किसी भी हाल में महिलाओं को डायन कह कर प्रताड़ित नहीं किया जायेगा.इस मामले पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम अख्तियार किया है. जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला अविलंब जिला कल्याण पदाधिकारी या स्वयं उनके मोबाइल पर इसकी सूचना दें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में पारदर्शिता बरतने के लिए जिलास्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति के सदस्य भी इस पीड़ित परिवार से जाकर मिल सकते हैं.
इस दौरान पुलिस प्रशासन व संबंधित बीडीओ आवश्यक सहयोग भी प्रदान करेंगे. जिलाधिकारी के इस निर्णय को मानवाधिकार सह जिलास्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति सदस्य अजय कुमार ने सराहनीय कदम बताया है. कहा कि इससे पीड़ित परिवार को शत प्रतिशत न्याय मिलेगा.