चोरी की बाइक से भाग रहे दो लिफ्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेतिया : चोरी की बाइक से भाग रहे दो बाइक लिफ्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. बाइक लिफ्टरों की गिरफ्तारी बानुछापर गोदाम के समीप से की गयी. बाइक लिफ्टरों के पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइक जब्त की है. गिरफ्तार बाइक लिफ्टर मनुआपुल थाना के बेतिया डीह के विवेक वर्मा व बानुछापर […]
बेतिया : चोरी की बाइक से भाग रहे दो बाइक लिफ्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. बाइक लिफ्टरों की गिरफ्तारी बानुछापर गोदाम के समीप से की गयी. बाइक लिफ्टरों के पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइक जब्त की है. गिरफ्तार बाइक लिफ्टर मनुआपुल थाना के बेतिया डीह के विवेक वर्मा व बानुछापर ओपी के बानुछापर निवासी उमेश राम बताये गये हैं. बताया जाता है कि बानुछापर भवानी मंडप के समीप मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को दोपहर में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच पैशन प्रो बाइक संख्या-बीआर-22 ए-2236 पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे.
वाहन जांच के दौरान पुलिस जवानों ने रोका,तो दोनों युवक बाइक से भागने लगे. भाग रहे युवकों का पीछा करते हुए थानाध्यक्ष व पुलिस जवानों ने गोदाम के समीप पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों बाइक लिफ्टरों ने अपना नाम विवेक व उमेश बताया व बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली. थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विवेक ने पूछताछ में अपने घर एक और बजाज कंपनी की बाइक होने की बात बतायी. विवेक के निशानदेही पर चोरी की बजाज कंपनी की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. बाइक लिफ्टरों ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि वे बेतिया व अन्य जगहों पर से बाइक की चोरी की नेपाल में बाइक बेचते हैं. यहां बता दें कि उर्वशी सिनेमा के समीप से बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार लिफ्टर विवेक वर्मा पूर्व में जेल जा चुका है.