लौरिया : बगहा के विधायक सह पूर्व पेट्रोलियम सचिव राघव शरण पांडेय ने कहा कि मृत विशाल के मामले में वे तमिलनाडु सरकार के उच्च पदाधिकारियों से भेंटकर इसकी निष्पक्ष जांच करायेंगे.
श्री पांडेय रविवार को मुख्यालय के कपड़ा व्यवसायी पिंटू जायसवाल के 22 वर्षीय पुत्र विशाल की चेन्नई में हुई रहस्यमय परिस्थितियों में मौत को लेकर सांत्वना देने के लिए परिजनों से मिलकर ये बातें कही और उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं वाल्मीकिनगर सांसद सतीशचंद्र दुबे ने भी विशाल के परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी कि वे गृह मंत्रालय भारत सरकार से मिलकर इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया.
इस बीच राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुडडू सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की. जिसमें विशाल की चेन्नई में हुए मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि समर्पित की गयी.
जांच को उठायेंगे आवाज
श्री सिंह ने कहा कि विशाल की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इसके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. राजद ने कहा कि वे इसके लिए आवाज उठायेंगे. इस मौके पर ज्योतिशंकर सिंह, नवीन सिंह, बच्चा राम, मुंशी ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे. इस तरह विशाल की मौत पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य नेताओं की ओर से शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया जा रहा है.
विधायक राघवशरण पांडेय, सांसद सतीशचंद दूबे व राजद के नेता रणकौशल ने पीड़ित परिवार से
की मुलाकात
सभी जनप्रतिनिधियों ने दिया अपने स्तर से कार्रवाई का आश्वासन
