बड़ी खुशखबरी ! हाइ-प्लस टू के शिक्षकों को 25 से नियुक्तिपत्र
पटना : राज्य के हाइ व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का प्रमंडलवार शिड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. 25 मार्च से नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हो जायेगा और छह अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. हाइस्कूलों में 5500 और प्लस टू स्कूलों में 12,500 शिक्षकों की बहाली होनी है. कोसी […]
पटना : राज्य के हाइ व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का प्रमंडलवार शिड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. 25 मार्च से नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हो जायेगा और छह अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. हाइस्कूलों में 5500 और प्लस टू स्कूलों में 12,500 शिक्षकों की बहाली होनी है. कोसी प्रमंडल में हाइ व प्लस टू स्कूलों के नगर निकाय व जिला पर्षद में चयनित अभ्यर्थियों को 25 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं, तिरहुत में 27 मार्च को, दरभंगा प्रमंडल में 28 मार्च को, पूर्णिया प्रमंडल में 29 मार्च को, सारण प्रमंडल में 30 मार्च को, मगध प्रमंडल में 31 मार्च को, मुंगेर प्रमंडल में एक अप्रैल को, भागलपुर प्रमंडल में तीन अप्रैल को, पटना प्रमंडल में छह अप्रैल को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. इन जगहों पर मेधा सूची का अनुमोदन व उसका सार्वजनीकरण 23 मार्च तक कर दिया जायेगा.
इसके अलावा भोजपुर, रोहतास व पूर्वी चंपारण जिलों के लिए अलग से संशोधित कार्यक्रम तय किया गया है. पांच अप्रैल तक मेधा सूची का सार्वजनीकरण और छह व आठ अप्रैल को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. वहीं, सुपौल जिले में स्वतंत्रता सेनानियों के पोता, पोती, नाती, नतिनी अभ्यर्थियों से 23 मार्च से 22 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे. आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पांच अप्रैल को मेधा सूची काे सार्वजनिक किया जायेगा. इसके बाद सात और आठ अप्रैल को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.
नियुक्ति पत्र वितरण
प्रमंडल ितथि
कोसी 25 मार्च
तिरहुत 27 मार्च
दरभंगा 28 मार्च
पूर्णिया 29 मार्च
सारण 30 मार्च
मगध 31 मार्च
मुंगेर एक अप्रैल
भागलपुर तीन अप्रैल
पटना छह अप्रैल