चाकू िदखा कर रेप का किया प्रयास
दुस्साहस. गोपालपुर में एफआइआर नहीं होने पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज बेतिया : गोपालपुर थाने के बैशखवा में दुकान में घुस कर महिला से चाकू के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. जब महिला ने गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गयी, तो थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई. बाद में उसने महिला […]
दुस्साहस. गोपालपुर में एफआइआर नहीं होने पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज
बेतिया : गोपालपुर थाने के बैशखवा में दुकान में घुस कर महिला से चाकू के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. जब महिला ने गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गयी, तो थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई. बाद में उसने महिला थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गोपालपुर थाने के बैशखवा गांव के महम्मद रेयाज अंसारी व नुरूल होदा को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व में दोनों ने उसके पति के साथ मारपीट की थी.
जिसके संबंध में गोपालपुर थाने में आवेदन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज होकर आरोपितों ने उसकी दुकान में घुस कर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास किया व दुर्व्यवहार किया. महिला के शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपित फरार हो गये. जब महिला मामले की शिकायत करने गोपालपुर थाने में गयी, तो उसका शिकायत दर्ज नहीं किया गया. थानाध्यक्ष ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. महिला थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.