29 को बेतिया, 30 को नरकटियागंज में हास्य कवि सम्मेलन

बेतिया : इंतजार का वक्त खत्म होने वाला है. जिस कार्यक्रम को बीते एक साल पहले सुन कर शहर सहित जिले के हजारों लोग घंटों तनाव को भूल हंसते हुए लोट पोट हो गये थे. वह कार्यक्रम एक बार फिर प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने जा रहा है. आप तैयार हो जाइये और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:36 AM

बेतिया : इंतजार का वक्त खत्म होने वाला है. जिस कार्यक्रम को बीते एक साल पहले सुन कर शहर सहित जिले के हजारों लोग घंटों तनाव को भूल हंसते हुए लोट पोट हो गये थे. वह कार्यक्रम एक बार फिर प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने जा रहा है. आप तैयार हो जाइये और एक बार हसी के फौव्वारे फुटेंगे. यह हास्य कवि सम्मेलन 29 मार्च को बेतिया व 30 को नरकटियागंज में आयोजित होगा. इसमें देश के नामचीन व अलग-अलग प्रांत से आये कवि वीर रस, शृंगार रस, हास्य व व्यंग्य के जरिये 29 व 30 की शाम को हसीन व यादगार बनायेंगे.

‘प्रभात खबर’ की ओर से आयोजित इस हास्य कवि सम्मेलन के लाफ्टर चैलेंजर फेम मुंबई के दिनेश बावरा ने अपनी हास्य व व्यंगों के बाण से लोगों को लोटपोट करने को पूरा मन बना लिया है. वहीं विदेशों में भी
हिंदी कविता का झंडा बुलंद कर चुके मध्य प्रदेश के अशोक सुंदरानी की काव्य का भी आनंद उठाने का मौका मिलेगा. टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम नई दिल्ली की पद्धमिनी शर्मा भी अपने कविताओं से लोगों को गुदगुदायेंगी.
हास्य रस के प्रसिद्ध कवि उत्तर प्रदेश के अखिलेश द्विवेदी व राजस्थान के अशोक चारण जैसे नामचीन कवियों को सुनने का मौका मिलेगा. लिहाजा रफ्तार भरी जिंदगी में आप परेशान है तो आप तैयार हो जाइये अपने तनाव को कम करने के लिए. कार्यक्रम में राजनीतिज्ञों पर तीखे बाण चलेंगे तो पति- पत्नी के रिश्तों में आयी खटास या फिर प्रेमी प्रेमिका के बीच नोकझोंक हर पहलू को छूयेगा हास्य कवि सम्मेलन.
नि:शुल्क होगा प्रवेश
सबसे खासियत है कि इस कार्यक्रम में न तो टिकट की आवश्यकता है और न ही किसी शुल्क देने की आवश्यकता होगी. लोग करीब तीन से चार घंटे तक देश के नामी कलाकारों को सुन कर अपनी तनाव को दूर कर सकेंगे. आप अपने मित्रों के साथ इस हंसी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और पूरा आनंद उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version