Loading election data...

बाहरी नहीं कर सकते बिहार का विकास

-आशीष भट्ट- बेतियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का विकास बाहरी नहीं, हम और आप मिल कर सकते हैं. यह तभी मुमकिन है, जब केंद्र की सरकार में हमारी ताकत मजबूत होगी. वरना बिहार जिस हाल में था, उसी हाल में रह जायेगा. मुख्यमंत्री जगदीशपुर खेल मैदान में गुरुवार को संकल्प यात्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2014 6:25 AM

-आशीष भट्ट-

बेतियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का विकास बाहरी नहीं, हम और आप मिल कर सकते हैं. यह तभी मुमकिन है, जब केंद्र की सरकार में हमारी ताकत मजबूत होगी. वरना बिहार जिस हाल में था, उसी हाल में रह जायेगा. मुख्यमंत्री जगदीशपुर खेल मैदान में गुरुवार को संकल्प यात्र की सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों को बिहार में हो रहे विकास को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव में जदयू का हाथ मजबूत करने की अपील की.

विशेष राज्य का दर्जा मसले पर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, सीमांध्र को 24 घंटे के अंदर विशेष राज्य का दर्जा मिल गया. लेकिन बिहार को नहीं मिला. माना कि केंद्र सरकार ने ऐसा किया, लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा क्या कर रही थी? मुख्यमंत्री ने कहा, अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल गया तो युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य में कल-कारखाने तेजी से खुलेंगे. उन पर ज्यादा टैक्स भी नहीं लगेगा व राज्य का पैसा भी बचेगा.

शिक्षक व रसोइयों की मांग पर सीएम ने कहा, ये वेतन बढ़ाने की बात कर रहे हैं, शिक्षकों का वेतन बढ़ेगा, जरूर बढ़ेगा. अगर पैसा आयेगा तो और बढ़ा देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सौ में 75 प्रतिशत लोग खेती पर आश्रित हैं. खेती के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. इसके परिणाम के रूप में कृषि करमन पुरस्कार हाल के दिनों में मिला है.काम करके क्षेत्र में आते हैं, वादा भी बखूबी निभाते हैं. फिर वादा करते हैं कि 2015 के विधानसभा के चुनाव से पहले हर गांव में बिजली पहुंचायेंगे. अगर बिजली नहीं पहुंची तो वोट मांगने नहीं आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version