29 को महाराजा पुस्तकालय में सजेगी हंसी-ठहाकों की महफिल
हास्य कवि सम्मेलन बेतिया : जिले में बुधवार और गुरुवार को ठहाकों की महफिल सजेगी. लोग हंसी के सागर में गोता लगा मदमस्त हो जायेंगे. इस वर्ष भी प्रभात खबर आपके लिये हंसी की दुनिया में झूमने के लिए हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. 29 मार्च की संध्या बेतिया शहर के महाराजा […]
हास्य कवि सम्मेलन
बेतिया : जिले में बुधवार और गुरुवार को ठहाकों की महफिल सजेगी. लोग हंसी के सागर में गोता लगा मदमस्त हो जायेंगे. इस वर्ष भी प्रभात खबर आपके लिये हंसी की दुनिया में झूमने के लिए हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. 29 मार्च की संध्या बेतिया शहर के महाराजा पुस्तकालय मैदान व 30 को नरकटियागंज के मतिसरा गर्ल्स हाइस्कूल में देश के नामचीन हास्य कवि जुटेंगे. इस हास्य कवि सम्मेलन में आप हंसे नहीं रुक सकते. हास्य के इस मंच पर जहां देश के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति से लोगों को गुदगुदायेंगे तो सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे लोगों के मन को झक झोरेंगे. इस हास्य कवि सम्मेलन के लाफ्टर
चैलेंजर फेम मुंबई के दिनेश बावरा, मध्य प्रदेश के अशोक सुंदरानी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम नई दिल्ली की पद्मिनी शर्मा, हास्य रस के प्रसिद्ध कवि इलाहाबाद के अखिलेश द्विवेदी व राजस्थान के अशोक चारण जैसे सुप्रसिद्ध कवि जिले के लोगों से मुखातिब होंगे. जमकर व्यंग्य के बाण चलेंगे. श्रोता लोटपोट हो जायेंगे. खास यह है कि कवि सम्मेलन में आने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं है. श्रोताओं को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा.
ये हैं हमारे प्रायोजक : कवि सम्मेलन में हमे प्रायोजकों का सानिध्य मिल रहा है. हमारे प्रायोजकों में होटल काजल इंटरनेशनल स्टेशन चौक बेतिया, कुरानघर एकेडमी मैनाटांड रोड बेतिया, मदन मोहन मिश्रा इंटरप्राइजेज पावरट्रैक शोरूम सुप्रिया रोड बेतिया, इंफोटेक कविवर नेपाली पथ बेतिया, गुलाब मेमोरियल इंटर कॉलेज बेतिया, एमजेके कॉलेज बेतिया, जय हनुमान हार्डवेयर उर्वशी सिनेमा रोड बेतिया, सुनील कुमार नप सभापति नरकटियागंज, ग्राम्य विकास परिषद मंगलपुर नौतन, वर्मा प्रसाद कोषाध्यक्ष रोटरी क्लब नरकटियागंज, राजहंस पब्लिक स्कूल पुरानी बाजार नरकटियागंज, यूनिवर्सल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर छावनी बेतिया, लाल बाबू प्रसाद विधान पार्षद, निवेश सुनील गुप्ता तीनलालटेन चौक बेतिया, डा अनिल कुमार जिलाध्यक्ष नीमा सह व्यवस्थापक अपना नर्सिंग होम लौरिया, इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी जिलाध्यक्ष राजद, विरेंद्र मांझी प्रखंड प्रमुख चनपटिया, पायोनियर कोचिंग नौरंगाबाग बेतिया, प्रकाश राय विधायक चनपटिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा पश्चिम चंपारण, बाबा भागवत राय डिग्री कॉलेज तेल्हुआ, अरविंद मणि तिवारी जदयू नेता नरकटियागंज, स्वर्ण अलंकार ज्वेलर्स सोनारपट्टी रोड नरकटियागंज, नर्वोदय ठाकुर जिला सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ बेतिया, चौहान हेल्थ केयर कॉलेज रोड नरकटियागंज, मनीर आलम समाजसेवी नरकटियागंज,राजीव जायसवाल वरीय भाजपा नेता नरकटियागंज, होटल रिद्धी एन सिद्धी सुप्रिया रोड बेतिया, उत्कर्ष उर्फ मनी श्रीवास्तव पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 12 सिकटा, मोसर्रत बेगम हेल्थ क्लीनिक अस्पताल रोड नरकटियागंज, गौरव कुमार उर्फ गुड्डू जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 14 योगापट्टी, कन्हैया अग्रवाल उपसभापति नगर परिषद नरकटियागंज, बगीचा रेस्टोरेंट कठैया अरेराज रोड बेतिया व अलंकार ज्वेलर्स सोनारपट्टी नरकटियागंज शामिल हैं.