20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगे फिल्म निर्माता प्रकाश झा

शत्रुध्न शर्मा / मुन्ना मंसूरी, बेतियाः जगदीशपुर की संकल्प सभा कई मायने में यादगार बन गयी. क्योंकि काफी दिनों से हवा में तैर रही अफवाह का अंत हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने इस मंच से पश्चिमी चंपारण लोक सभा व वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा […]

शत्रुध्न शर्मा / मुन्ना मंसूरी, बेतियाः जगदीशपुर की संकल्प सभा कई मायने में यादगार बन गयी. क्योंकि काफी दिनों से हवा में तैर रही अफवाह का अंत हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने इस मंच से पश्चिमी चंपारण लोक सभा व वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार फिल्म निर्माता प्रकाश झा व वाल्मीकिनगर क्षेत्र के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो हैं.

उन्होंने घोषित दोनों प्रत्याशियों के लिए आम जनता से इस मंच के माध्यम से वोट भी मांगा. बता दें कि जगदीशपुर में सभा मंच पर एक बैनर लगा हुआ था. जिस पर फिल्म निर्माता प्रकाश झा की भी फोटो लगी थी. जिससे लोग पहले ही इस बात का अंदाजा लगाने लगे थे. इतना ही नहीं अधिकांश स्थानीय नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी के उम्मीदवार के रूप में प्रकाश झा का नाम लिया. सीएम के साथ मंच पर प्रकाश झा भी आये. लेकिन जब सीएम ने अपने से इनका नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया तो सारी अफवाहों ने वहीं दम तोड़ दिया.

भाजपा के पुराने साथी अनिल जदयू में शामिल

भाजपा में जनसंघ के समय से जुड़े पुराने साथी सह ठेकेदार अनिल झा ने भी इस मंच पर जदयू की सदस्यता सीएम के सामने ग्रहण कर ली. सीएम नीतीश ने इनके पार्टी शामिल होने पर खुशी भी जाहिर की. सदस्यता ग्रहण के बाद अनिल ने कहा कि वे भाजपा पार्टी से अलग होकर 2010 में बेतिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. जिसमें उनको दूसरा स्थान आया था. भाजपा व जदयू के गंठबंधन टूटने के बाद वे जदयू का दामन थामा हैं क्योंकि सही मायने में बिहार को विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिला ही है. उन्होंने भाजपा पार्टी के सिद्धांत पर भी बोला कि पार्टी परिवाद वाद के नाम पर कांग्रेस को घेरती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें