मंडलकारा में सुरक्षा को लेकर बढ़ायी चौकसी

बेतिया : मंडलकारा में प्रशासन की ओर से बढ़ायी गयी चौकसी से 759 बंदियों ने राहत की सांस ली है. इनमें 59 महिला बंदी भी हैं. गृह रक्षा वाहिनी के 39 जवानों के हड़ताल पर चले जाने से बंदियों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल था. हालांकि होली जैसे पर्व के शांति पूर्वक गुजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 4:42 AM

बेतिया : मंडलकारा में प्रशासन की ओर से बढ़ायी गयी चौकसी से 759 बंदियों ने राहत की सांस ली है. इनमें 59 महिला बंदी भी हैं. गृह रक्षा वाहिनी के 39 जवानों के हड़ताल पर चले जाने से बंदियों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल था. हालांकि होली जैसे पर्व के शांति पूर्वक गुजर जाने के बाद से प्रशासन ने इस दिशा में कार्रवाई की.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने मंडलकारा में 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. इनमें चार महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. काराधीक्षक रमेश कुमार एवं उपाधीक्षक सोहन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर चले जाने से थोड़ी परेशानी आरंभ में हुई. लेकिन इसको जेल के कक्षपालों और कर्मियों के सहयोग एवं परिश्रम से पूरा कर लिया गया था.
यहीं कारण रहा कि होली जैसे पर्व पर भी किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई. जेल का संचालन सही ढंग से चला आ रहा था कि इस बीच प्रशासन ने पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. इन दोनों पदाधिकारियों ने दावा किया कि नवागत पुलिसकर्मियों के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. साथ ही सप्ताह में एक बार ही बंदियों के परिजनों से मुलाकात तथा जेल के अंदर भेजे जाने वाली सामग्रियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version