सभी स्कूलों के वित्तीय प्रभार िकये गये निरस्त मुख्य बातें
24 घंटे में दें नियमित शिक्षक को वित्तीय प्रभार, नहीं तो होगी कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जारी हुआ निर्देश गौनाहा : सभी विद्यालयों के वित्तीय प्रभार तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नियमित शिक्षक को नये प्रभारी के रूप में वित्तीय प्रभार देने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर क्षेत्रीय […]
24 घंटे में दें नियमित शिक्षक को वित्तीय प्रभार, नहीं तो होगी कार्रवाई
उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जारी हुआ निर्देश
गौनाहा : सभी विद्यालयों के वित्तीय प्रभार तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नियमित शिक्षक को नये प्रभारी के रूप में वित्तीय प्रभार देने का निर्देश दिया गया है.
इसको लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर की ओर से उच्च न्यायालय पटना वाद संख्या 6426/08 दिनांक 23 जनवरी 2012 को पारित आदेश के आलोक में यह निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर नियमित शिक्षक वित्तीय प्रभार प्राप्त करें तथा पहले के प्रभारी नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों को प्रभार देने को कहा गया है.
पत्र के अनुसार उम विद्यालय राजपुर के अजय कु निराला, उम विद्यालय के नियमित शिक्षक सत्यदेव को, उम विद्यालय बखरी के नौशाद आलम उम विद्यालय जम्हौली के नियमित शिक्षक को, उम विद्यालय पिड़ारी के अखिलेश्वर कुमार वीएमएस सेमरी डूमरी के संजय कुमार को, उम विद्यालय मूरली के जनक रंजन वीएमएस गोईठई के विनोद कुमार को, उम विद्यालय बेलवा कन्या चंदा कुमारी वीएमएस बेलवा बाजार के चुनी प्रसाद को, उम विद्यालय इंटवा के मो जमील वीएमएस डरौल के नारायण राम को, उम विद्यालय मंडिहा के शोभाकांत झा वीएमएस पहकौल के रामाकांत को, उम विद्यालय बजड़ा के मो. समीर वीएमएस कमता कॉलोनी के मृत्युंजय मिश्र को, उम विद्यालय प्रसंडा के मनोज कुमार, वीएमएस रतनपुरवा के राजेश कुमार को, उम विद्यालय भिखनाठोरी के कंचना, वीएमएस जमुनिया के विनय कुमार सिंह को, उम विद्यालय भवानीपुर के मो. हारूण, एमएस धमौरा के नंदलाल गुप्ता को, उम विद्यालय परसा डीह के श्रीकांत बैठा वीएसएस देवाड़ के मधुबन राम को उम विद्यालय कोहरगडडी के राजेश कुमार वीएमएस भितिहरवा के कृष्णा कुमार को वित्तीय प्रभार सौंपेंगे. इधर बीइओ ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त पत्र के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी.