सफलता . पुलिस व उत्पाद विभाग ने की कई जगहों पर छापेमारी
Advertisement
35 लीटर चुलाई शराब के साथ एक पकड़ा गया
सफलता . पुलिस व उत्पाद विभाग ने की कई जगहों पर छापेमारी योगापट्टी : नवलपुर थाना के दुधियावा गांव में एक शराब कारोबारी को 35 लीटर चुलाई शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये युवक की पहचान लाला टोला गरभुआ निवासी वकील महतो के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष राजमणि […]
योगापट्टी : नवलपुर थाना के दुधियावा गांव में एक शराब कारोबारी को 35 लीटर चुलाई शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये युवक की पहचान लाला टोला गरभुआ निवासी वकील महतो के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई.
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. शराब के साथ एक पैशन प्रो बाइक संख्या बीआर 22बी 8391 भी जब्त किया गया. बाइक पर सवार दो लोग थे. बाइक चलाने वाला भागने में सफल रहा. भागने वाले की पहचान घनश्याम चौधरी नुनियापट्टी दुबौलिया के रूप में की गयी है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
जबकि पकड़ाये आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
240 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त : मैनाटांड़ . स्थानीय पुलिस एवं बसंतपुर बीओपी के एसएसबी जवानों ने मंगलवार की रात्रि में संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में नेपाली सौंफी शराब को जब्त किया है. थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि 240 बोतल नेपाली सौंफी शराब को पिलर संख्या 416/5 के पास से जब्त किया है. वहीं रात्रि का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे.
20 लीटर चुलाई शराब जब्त कर पुलिस को सौंपा : थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड पांच में चुलाए जा रहे अवैध शराब को ग्रामीण जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इसकी सूचना पूर्व में भी पुलिस को दी गयी थी. बावजूद इसके शराब चुलाने से ये बाज नहीं आते थे. बुधवार को सुबह जब ग्रामीण सरेह में गये तो गेहूं के खेत में पांच लीटर के गैलन के चार गैलन शराब रखा था. जो पुलिस को सूचना दी गयी. और उक्त 20 लीटर शराब युक्त गैलन को पुलिस के हवाले की गयी. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी का पता लगाया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement