20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव व मतदाता दिवस की तैयारी को ले बैठक

बेतियाः मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ मतदान की महत्ता पर विशेष जानकारी भी दिया गया. आगामी लोस चुनाव व मतदाता दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कही. साथ ही सभी बूथों का रूट चार्ट तैयार करने की […]

बेतियाः मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ मतदान की महत्ता पर विशेष जानकारी भी दिया गया. आगामी लोस चुनाव व मतदाता दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कही. साथ ही सभी बूथों का रूट चार्ट तैयार करने की बात कही. इसका जिम्मा सभी बीडीओ को दिया गया है. उन्होंने बताया कि अविलंब बूथों का रूट चार्ट तैयार कर लें ताकि बूथों पर मॉनीटरिंग करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

सार्वजनिक स्थल से हटेंगे पोस्टर, बैनर

आचार संहिता को ले जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थल से अविलंब बैनर, पोस्टर हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन व बैनर, पोस्टर लगाना प्रतिबंधित है. उन्होंने इसका जिम्मा पुलिस पदाधिकारियों को सौंपा है. संबंधित थाना इस पर अपनी पैनी नजर रखेंगे.

बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य

मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बूथ वार सभी बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. इस दौरान बीएलओ शेष बचे इपिक का वितरण सुनिश्चित करेंगे. ऐसा नहीं होने पर इसे गंभीरता से लिया जायेगा. इसका जिम्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है.

सिकटा बीडीओ का वेतन कटा

बैठक में संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाने के कारण जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सिकटा बीडीओ का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं दिये जाने के कारण बीडीओ पर यह कार्यवाही किया गया है.

होगी पेट्रोलिंग

मतदाता दिवस के आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की मॉनीटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक बीडीओ सघन पेट्रोलिंग कर शिविर का निगरानी करेंगे.

आड़े नहीं आयेगी इपिक

अब मतदान के लिए इपिक होना, नहीं होना बड़ी बात नहीं होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम है तो मतदान किया जा सकता है. बस इसके लिए अपनी कोई पहचान पत्र होना चाहिए. मतदाताओं की ऐसी विशेष जानकारी दिया जायेगा. इस बैठक में एसपी सौरभ कुमार साह, एएसपी अभियान राजेश कुमार सहित जिले के सभी बीडीओ, एलआरडीसी, उपसमाहर्ता सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें